प्रदेश में प्रगतिशील औद्योगिक नीति लागू

प्रदेश में प्रगतिशील औद्योगिक नीति लागू

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में प्रगतिशील औद्योगिक नीति लागू है। मध्यप्रदेश में आने वाले सभी निवेशकों को हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहाँ निवेशकों से मिलने के नियमित क्रम में दो निवेशक से मुलाकात की। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज उजास इनर्जी के संचालक श्री विकल्प मूंदड़ा और गीतांजलि समूह के चेयरमेन श्री मेहलु चौकसी ने मुलाकात की। उजास इनर्जी प्रदेश में सोलर सेल और माड्यूल्स की निर्माण इकाई स्थापित करना चाहता है। इकाई में करीब 600 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसी तरह गीतांजलि जेम्स प्रदेश में भोपाल, इन्दौर या खजुराहो के पास जेम्स एवं ज्वेलरी पार्क स्थापित करना चाहती है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवेशकों से मुलाकात के बाद पूर्व में दिये निर्देशों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निवेश से जुड़े निर्देशों का पालन समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। बैठक में चिकित्सा शिक्षा, नगरीय विकास एवं पर्यावरण और वाणिज्यिक कर विभाग से संबंधित निर्देशों की समीक्षा की गयी।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस. के. मिश्रा, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक एवं उद्योग श्री मो. सुलेमान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री विनोद सेमवाल, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं पर्यावरण श्री मलय श्रीवास्तव और ट्रायफेक के प्रबंध संचालक श्री डी.पी. आहूजा भी उपस्थित थे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply