प्रदेश में पारम्परिक भारतीय चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहित करने पर बल

प्रदेश में पारम्परिक भारतीय चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहित करने पर बल

शिमला (हिमाचल प्रदेश) –                प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान की है। स्वास्थ्य अधोसंरचना विकसित करने के अतिरिक्त, प्रदेश में गुणातमक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित करने, बेहतर अधोसंरचना, अनुसंधान सुविधाएं और स्वास्थ्य संसाधनों में पर्याप्त चिकित्सकों एवं अन्य पेरामैडिकल स्टाॅफ की तैनाती के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य संसथानों को स्तरोन्नत करने साथ-साथ नये स्वास्थ्य संस्थान खोले जा रहें हैं। प्रदेश सरकार के सशक्त प्रयासों की बदोलत हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य मानकों में देश भर में अग्रणी बन कर उभरा है।

राज्य में विशाल हर्बल संपदा मौजूद है, और प्रदेश सरकार पारंपरिक भारतीय चिकित्सा परीसंपतियों के समुचित दोहन के प्रति वचनवद्ध है। प्रदेश सरकार ने इन परिसंपतियों के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक पद उठाए हैं। भारतीय चिकित्सा पद्धति ने नये आयाम सथापित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में आर्युवेदिक अधोसंरचना विकसित करने को सर्वोच प्राथमिकता प्रदान की जा रही है, क्योंकि भारतीय चिकित्सा पद्धति तथा होम्योपेथी की हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य देखभाल पणाली में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इस वित वर्ष के दौरान आयुर्वेदिक क्षेत्र में 218 करोड़ रूपये की बजट का प्राबधान किया गया है। वर्ष 2014 में 52 लाख के लगभग लोगों की स्वास्थ्य उपचार किया गया जबकि इस वर्ष सितंबर 2015 तक 22,64,251 मरीजों को उपचार आर्युवेदिक चिक्तिसा संसथानों में किया गया।

आयुर्वेद विभाग ने राज्यों में हर्बल सम्पदा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कृषि-जलवायु क्षेत्रों में हर्बल गार्डन सथापित किए हैं। वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न कृषि जलवायु क्षेत्रों में हर्बल गार्डन स्थापित किए हैं जिनमें हर्बल गार्डन जोगेंन्द्रनगर, नेरी, हमीरपुर, शिमला जिला के धुमरेरा ‘रोहडू’ व बिलासपुर जिला के जंगल तलेडा शामिल हंै। संबंधित कृषि जलवायु क्षेत्रों में पौधों की वास्तविक प्रजातियों की पहचान के दष्टिगत राज्य सरकार औषधीय पौधों को उगाने के लिए कृषि तकनीक को विकसित कर रहीं है, ताकि प्रदेश के लोगों की आय को बढाया जा सके। प्रदेश में लोगों में विभिन्न औषधीय पौधों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

आयुर्वेद प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार ने राजकीय राजीव गांधी सनात्कोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला में अगले शैक्षणिक सत्र से आयर्वेद चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा, स्नातक की सीटों को 50 से बढाकर 60 किया गया है। इसके अतिरिक्त काया चिकित्सा, शालक्य तंत्र, शल्य तंत्र, प्रसूति तंत्र, संहिता तथा सिद्धांत, द्रव्य गुण, रोग निदान स्वास्थ्य वृता, पंचकर्म बालरोगड, रास शास्त्र में भी स्नातकोतर सीटें उपलब्ध हंै। प्रदेश सरकार ने जोगेंद्रनगर में बी.फार्मेसी पाठ्यक्रम आरंभ किया है जिसमें 30 विद्यार्थीयों के अध्ययन की क्षमता है।

विभाग राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे जननी शिशु योजना, परिवार कल्याण, अनिमिया मुक्त, एड्स उनमूलन तथा पल्सपोलियो जैसे अभियानों में शामिल होकर प्रदेश के अधिकतम लोगों की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा कर रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय व दूरदराज क्षेत्रों में बहुउद्वेशीय शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश के जनजातीय तथा दूर दराज क्षेत्रों में रह रहे लोगों की सुविधा के लिए आमची स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया गया है, जिसमें मौसमी तथा जीर्ण बीमारियों का भारतीय चिकित्सा पद्धती संस्थानों से संबंधित स्वदेशी प्रणली से स्वास्थ्य उपचार किया जा रहा है।

आयुर्वेद विभाग द्वरा प्रदेश के विभिन्न आयुर्वेदिक अस्पतालों में 17 स्थानों पर पंचकर्मा विशेषज्ञ सेवाएं तथा 9 क्षारसुत्र इकाईयां स्थापित की गई हंै। आयुर्वेद विशेषज्ञ जैसे पंचकर्म क्षारसुत्र उपचारात्मक योग इत्यादी सेवाएं भी कुछ आयुर्वेदिक असपतालों में प्रदान की जा रही है। आयुर्वेदिक अस्पतालों में प्रशिक्षित पेरामैडिकल कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, प्रदेश के विभिन्न स्थानों में निःशुल्क जांच तथा उपचार शिविर आयोजित किए जा रहें है और लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

प्रदेश सरकार ने चार आमची स्वास्थ्य केंद्र, तीन युनानी स्वास्थ्य केंद्र और एक औषधी परीक्षण प्रयोगशाला मंण्डी जिला के जोगेन्द्रनगर में स्थापित की है। इसके अतिरिक्त, तीन विभागीय आयुर्वेदिक फार्मेसी आयुर्वेदिक दवाओं का निमार्ण कर प्रदेश में निःशुल्क वितरित कर रही हैं। यह फार्मेसी सिरमौर जिला के माजरा, मंण्डी जिला के जोगेंद्रनगर तथा कांगडा जिला के पपरोला में स्थापित की गई हैं। वर्तमान में प्रदेश में 31 आयुर्वेदिक अस्पताल, 1113 आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र 14 होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र, 3 युनानी स्वास्थ्य केंद्र, 4 अमाची स्वास्थ्य केंद्र कार्यरता हैं।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply