- December 1, 2015
प्रदेश की 127 तहसील सूखा घोषित
राज्य शासन द्वारा प्रदेश की 127 तहसील को आनावारी प्रतिवेदन के आधार पर सूखा प्रभावित तहसील घोषित किया गया है। जिलों से जानकारी प्राप्त होने के बाद और भी तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया जायेगा।
जिन तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है उनमें भोपाल जिले की हुजूर, बैरसिया, उज्जैन जिले की घट्टिया, खाचरोद, नागदा, बड़नगर, महिदपुर और तराना, नीमच जिले की नीमच, जीरन, जावद, सिंगौली, मनासा और रामपुर, विदिशा जिले की विदिशा, बासौदा, त्यौंदा, कुरवई, पठारी, सिरोंज, लटेरी, ग्यारसपुर, गुलाबगंज, नटेरन और शमशाबाद, रायसेन जिले की रायसेन, गैरतगंज, बेगमगंज, सिलवानी, गौहरगंज, बरेली, बाड़ी, उदयपुरा और सुल्तानपुर, राजगढ़ जिले की राजगढ़, ब्यावरा, नरसिंहगढ़, खिलचीपुर, जीरापुर, सारंगलपुर और पचौर, खण्डवा जिले की खण्डवा, पंधाना, पुनासा, हरसूद और खालवा, रतलाम जिले की जावरा और पिपलौदा, शिवपुरी जिले की कोलारस, पोहरी और बैराढ़, मंदसौर जिले की मंदसौर, दलौदा, सीतामऊ, सुवासरा, गरोठ, श्यामगढ़ और भानपुरा, नरसिंहपुर जिले की नरसिंहपुर, गाडरवारा, गोटेगाँव, करेली और तेन्दूखेड़ा तहसील को सूखा प्रभावित तहसील घोषित किया गया है।
इसी प्रकार गुना जिले की गुना, बमोरी, आरोन, राघौगढ़, चाचौड़ा, कुंभराज और मकसूदनगढ़, बैतूल जिले की मुलताई, भैंसदेही, आठनेर और घोड़ाडोंगरी, बुरहानपुर जिले की नेपानगर और खकनार, आगर-मालवा जिले की आगर, बड़ोद, सुसनेर, नलखेड़ा, सीहोर जिले की सीहोर, श्यामपुर, आष्टा, जावर, इछावर, बुधनी, नसरूल्लागंज और रेहटी, इंदौर जिले की इंदौर, महू, देपालपुर और हातोद, धार जिले की धार और सरदारपुर, झाबुआ जिले की पेटलावद, शाजापुर जिले की शाजापुर, मोमन बड़ौदिया, शुजालपुर, कालापीपल, गुलाना, पोलायकलां और अवंतिपुर बड़ोदिया, हरदा जिले की हरदा, हंडिया, टिमरनी, रेहटगाँव, खिरकिया और सिराली, छिंदवाड़ा जिले की छिंदवाड़ा, तामिया, जामई (जुन्नारदेव), परासिया, अमरवाड़ा, हर्रई, चौरई, चाँद और बिछुआ, देवास जिले की देवास, टोंकखुर्द, सोनकच्छ, हाटपिपल्या, बागली, उदयनगर, कन्नौद, सतवास और खातेगाँव तहसील को सूखा प्रभावित तहसील घोषित किया गया है।