• April 11, 2018

प्रदेश की तरक्की में निवेश का बड़ा योगदान —मुख्यमंत्री

प्रदेश की तरक्की में निवेश का बड़ा योगदान —मुख्यमंत्री

जयपुर—— मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि किसी भी प्रदेश की तरक्की में निवेश का बड़ा योगदान होता है। जहां जितना अधिक निवेश होता है, वहां रोजगार के उतने ही नए अवसर पैदा होते हैं और उतना ही अधिक विकास होता है।
1
राज्य सरकार ने प्रदेश में निवेश के लिए सकारात्मक माहौल बनाने का हरसम्भव प्रयास किया है, इसी का नतीजा है कि साढे़ चार साल में करीब 13 लाख 50 हजार लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं।

श्रीमती राजे बुधवार को महिंद्रा सेज स्थित जेसीबी की उत्पादन इकाई में 3000वीं मशीन के उत्पादन अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि निवेश आने से न केवल प्रत्यक्ष बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से भी रोजगार के बडे़ अवसर पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने में विश्वास करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महिलाएं भी देश की प्रगति और विकास में बराबर की साझीदार हैं। खेल, वित्त, निर्माण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा साबित की है।

उनकी उपलब्धियों पर हमें गर्व होना चाहिए। उन्होंने जेसीबी में एक चौथाई महिला कार्मिक होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऎसे प्रयासों से ही महिलाओं का वास्तविक रूप में सशक्तीकरण हो सकता है। उन्होंने महिला कार्मिकों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।

श्रीमती राजे ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि जेसीबी ‘मेड इन राजस्थान‘ में अपनी प्रभावी भूमिका निभा रही है। कम्पनी 44 एकड़ भूमि में 250 करोड़ रूपए के अतिरिक्त निवेश से प्लांट का विस्तार करने जा रही है। इससे प्रदेश में रोजगार के और अवसर बढ़ेंगे।

जेसीबी ग्रुप के चेयरमैन श्री लॉर्ड बैम्फोर्ड ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के दूरदर्शी विजन और कुशल नेतृत्व से राजस्थान विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि जेसीबी भारतीय भाषाओं में साहित्य को बढ़ावा देने के लिए साहित्य पुरस्कारों की शुरूआत करेगा और इसे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल से भी जोड़ा जाएगा।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत, सांसद श्री रामचरण बोहरा, विधायक श्री कैलाश वर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग श्री राजीव स्वरूप, आयुक्त उद्योग श्री कुंजीलाल मीणा, जेसीबी के ग्रुप सीईओ श्री ग्रेम मेकडोनाल्ड तथा जेसीबी इण्डिया के सीईओ श्री विपिन सोंधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, जेसीबी कम्पनी के प्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply