प्रदूषण कम करने के लिए संकल्पबद्धः- पर्यावरण मंत्री

प्रदूषण कम करने के लिए संकल्पबद्धः- पर्यावरण मंत्री
पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि सरकार ने प्रदूषण को गंभीरता से लिया है। उन्होंने प्रदूषण कम करने के सरकार के संकल्प को व्यक्त किया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों तथा प्रदूषण नियंत्रण समितियों के अध्यक्ष और सदस्य सचिवों के दो दिन के सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री जावड़ेकर ने प्रदूषण से संबंधित पहलुओं पर विचार के लिए नए प्रदूषण अऩुसंधान संस्थान की स्थापना का प्रस्ताव किया।
उन्होंने कहा कि संस्थान स्थापना की बात धारणा स्तर पर है। उन्होंने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों की व्यापक भागेदारी का आह्वान करते हुए सुझाव दिया कि ऐसे सम्मेलन केन्द्र और क्षेत्रीय दोनों स्तरों पर प्रत्येक छह महीनों में आयोजित किए जाने चाहिए।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि मंत्रालय का बल अनुपालन व्यवस्था स्थापित करने पर होगा और यह संदेश देने पर होगा कि उल्लंघन महंगा पड़ेगा। श्री जावड़ेकर ने कहा कि सरकार दायित्वपूर्ण कारोबार करने में सहजता उपलब्ध कराना चाहती है लेकिन प्रदूषण संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि विनाश के बगैर विकास की अवधारणा, सतत विकास, वायु प्रदूषण, औद्योगिक प्रदूषण, रेत खनन, नदियों के प्रदूषण और कचरा प्रबंधन पर विचार किया जाना चाहिए क्योंकि इससे समाज में जागरुकता बढ़ेगी। उन्होंने प्रदूषण से निपटने में अधिक उत्तरदायी होने की आवश्कता पर बल दिया।

मंत्रालय का मिशन प्रकृति के पांच तत्वों के बीच संतुलन बनाए रखना और उनका संरक्षण है। उन्होंने बताया कि पहली बार मंत्रालय ने सीवेज ट्रीटमेंट के लिए निर्देशों का पालन नहीं करने के मामले में उत्तर प्रदेश की पांच नगरपालिकाओं के विरुद्ध राष्ट्रीय हरित ट्राइब्यूलन (एनजीटी) में मामला दर्ज कराया है।

इस अवसर पर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, (सीपीसीबी) के अध्यक्ष श्री ए.के. मेहता ने कहा कि वनों तथा सदाबहार पौधों का क्षेत्र बढ़ा है। उन्होंने बताया कि प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयों की ऑनलाइन निगरानी तथा व्यापक पर्यावरण प्रदूषण सूचकांक (सीईपीआई) में संशोधन किया गया है और उद्योगों का नया वर्गीकरण किया गया है।

17-18 मई, 2016 को हुए सम्मेलन में 302 चिन्हित प्रदूषित नदी क्षेत्रों की जल गुणवत्ता की बहाली, उद्योगों का पुनः वर्गीकरण तथा प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्रवाई, 17 श्रेणियों के उद्योगों से ऑनलाइन डाटा प्रबंधन और उल्लंघन के आधार पर कार्रवाई, सिवेज तथा ठोस कचरा प्रबंधन के लिए नगरपालिकाओं के विरुद्ध कार्रवाई करना तथा संशोधित फॉर्मूले के आधार पर महत्वपूर्ण प्रदूषण क्षेत्र में कार्ययोजना लागू करने की प्रगति की निगरानी पर विचार किया गया।

राज्य मार्च 2016 में मंत्रालय द्वारा अधिसूचित नए कचरा प्रबंधन नियमों को लागू करने पर सहमत हो गए हैं।

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply