प्रत्येक वार्ड में बनायें 2-2 महिला स्व-सहायता समूह – मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह

प्रत्येक वार्ड में बनायें 2-2 महिला स्व-सहायता समूह – मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह

भोपाल :——– नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने नगर पालिका परिषद आरोन में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया। केन्द्र में महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों को सिलाई एवं अन्य रोजगारमूलक प्रशिक्षण दिये जायेंगे। श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में 2-2 महिला स्व-सहायता समूह बनायें।

मंत्री श्री सिहं ने कहा कि मिशन में अब 28 हजार से कम जनसंख्या वाले शहर भी जोड़े गये हैं। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ 50 लाख लागत से आश्रय स्थल बनाया जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने के भी प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 2 लाख 50 हजार लागत से मार्केट विकसित किया जायेगा। श्री सिंह ने सिलाई सेन्टर और व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। उन्होंने आरोन में नये बस-स्टेण्ड एवं नई सब्जी मण्डी के लिये प्रस्तावित जगह का निरीक्षण किया।

देहरी कला में ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’

मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने आरोन जनपद के ग्राम देहरी कला में आयोजित ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’ शिविर में कहा कि अब गरीबों की समस्याओं का निराकरण उनके घर के पास ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिये तहसील और जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं है।

श्री सिंह ने बताया कि सिंध नदी में बड़ा बांध स्वीकृत किया गया है। वर्ष 2019 में आरोन तहसील के 3710 किसानों का कर्ज माफ हुआ है। शेष किसानों का कर्ज भी जल्द माफ होगा। श्री सिंह ने सभी शिविर में शिकायतों का निराकरण मौके पर ही करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोगों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।

मंत्री श्री सिंह ने स्व. श्रीमती आशा देवी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि, नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

ऊर्जा सांख्यिकी भारत 2025

ऊर्जा सांख्यिकी भारत 2025

PIB Delhi —– सांख्यिकी  और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने वार्षिक प्रकाशन…
156 एलसीएच, प्रचंड की आपूर्ति के लिए एचएएल के साथ 62,700 करोड़ रुपये के दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर

156 एलसीएच, प्रचंड की आपूर्ति के लिए एचएएल के साथ 62,700 करोड़ रुपये के दो अनुबंधों…

PIB —- रक्षा मंत्रालय  ने एक फ्लाइट रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट की वेट लीजिंग के लिए मेट्रिया मैनेजमेंट…
भारत की कार्बन ऑफसेट योजना धरातल पर उतरी

भारत की कार्बन ऑफसेट योजना धरातल पर उतरी

 PIB Delhi ——- भारत के उत्सर्जन तीव्रता में कमी लाने की प्रतिबद्धता के तहत, भारत सरकार…

Leave a Reply