- July 31, 2015
प्रत्येक पंचायत में एक आर्दश स्कूल बनाने के प्रयास हो -प्रभारी सचिव, झालावाड
जयपुर – झालावाड जिले में बारिश के दौरान खराब हुई सड़कों की मरम्मत कराने, फीडर सुधार र्काय में तेजी लाने, मौसमी बीमारियों से संबंधित दवाईयां र्पयाप्त मात्रा में रखने एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक आर्दश स्कूल बनाने के प्रयास होने चाहिए।
यह र्निदेश झालावाड जिले के प्रभारी सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती ने गुरूवार को झालावाड के मिनी सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों की योजनाओं व क्रियाकलापों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिले की डग-भवानीमंडी-सुकेत सड़क पहली बारिश में ही खराब हो जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को इस सड़क की मरम्मत 15 अगस्त से र्पूव कराने के र्निदेश दिये। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त है वहां पर वाहन को धीरे चलाने के संबंध में चेतावनी र्बोड लगाना सुनिश्चित करें।
प्रभारी सचिव ने एन.एच. 12 व जलदाय विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से फोर लेन के र्काय में गति लाने के र्निदेश देते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में कोई अवरोध नहीं है वहां काम शुरू किया जाए।
प्रभारी सचिव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को र्निदेश दिये कि बारिश समाप्त होते ही डेमेज नहरों की मरम्मत का र्काय प्रारंभ किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को फीडर सुधार र्काय में तेजी लाने और सभी आवेदनर्कताओं को कनेक्शन जारी करने के र्निदेश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए आशा सहयोगनियों व एएनएम के पास र्पयाप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि आमजन की शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्लोरिन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और ग्राम पंचायत के सरपंच को भी उपलब्ध कराए। उन्होंने मीड डे मिल, शिक्षा में गुणवत्ता, शौचालय, चारदीवारी इत्यादि र्कायो की समीक्षा की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक आर्दश स्कूल बनाने के प्रयास किए जाए ताकि निजी स्कूलों के बच्चे सरकारी स्कूलों में आकर पढें।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों को साफ-सुथरा रखने के लिए जन सहयोग, भामाशाह, सरपंच व अभिभावक समिति के माध्यम से प्रयास किये जाने चाहिए। प्रभारी सचिव ने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रस्तावित सरकार आपके द्वार र्कायक्रम को देखते हुए अपने-अपने र्कायालयों को साफ-सुथरा रखें और जो निस्तारण योग्य सामग्री हो उसका निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला कलक्टर श्री बिष्णु चरण मल्लिक ने बैठक में प्रभारी सचिव द्वारा दिये गये र्निदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने के लिए आश्वस्त किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री खजान सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मिलन कुमार जौहिया, मुख्य र्कायकारी अधिकारी श्री रामपाल र्शमा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
—