प्रत्येक कृषि विज्ञान केंद्र में एक महिला वैज्ञानिक की तैनाती अनिवार्य: कृषि मंत्री

प्रत्येक कृषि विज्ञान केंद्र में एक महिला वैज्ञानिक की तैनाती अनिवार्य: कृषि मंत्री

००००कृषि‍ एवं कि‍सान कल्‍याण मंत्रालय अपनी सभी योजनाओं में 30 प्रतिशत फंड महि‍लाओं के लिए रखता है००००

००००प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को महिला किसान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है: श्री सिंह००००

०००००राष्‍ट्रीय सहकारी वि‍कास नि‍गम का नि‍वल एनपीए शून्‍य रहा है और ऋणों की वसूली दर 99.59% से अधि‍क है- श्री सिंह००००

पीआईबी————केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री, श्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि महि‍लाओं तक वित्‍तीय सहायता पहुंचाने के लि‍ए यह जरूरी है कि देश में महि‍ला सहकारि‍ता को मजबूत बनाया जाए। श्री सिंह ने कहा कि महिला सहकारिता में प्रगति और सफलता की अपार संभावनाएं मौजूद हैं और यदि सफलता जारी रहती है तो सफल महि‍ला सहकारि‍ताओं से अधि‍क से अधि‍क महि‍लाओं को लाभ होगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह बात आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा ‘महिला सहकारिताओं का सुदृढ़ीकरण’ पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में कही। कार्यशाला में सहकारिता से जुड़ी देश भर से आईं करीब 200 महिलाओं ने हिस्सा लिया और परस्‍पर बातचीत से महि‍ला सहकारि‍ता की वि‍भि‍न्‍न योजनाओं के बारे में एक दूसरे को बताया।

श्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि भारत की 1.2 अरब की जनसंख्‍या की लगभग 70 प्रति‍शत जनसंख्‍या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। महि‍लाएं फसल बुआई से लेकर फसल कटाई तथा इसके बाद की गतिविधियों में भी महत्‍वपूर्ण भूमि‍का नि‍भाती हैं। श्री सिंह ने कहा कि देश की लगभग 8 लाख सहकारि‍ताओं में केवल महि‍लाओं द्वारा संचालि‍त मात्र 20,014 सहकारि‍ताएं कार्यरत हैं।

कृषि‍ एवं कि‍सान कल्‍याण मंत्रालय अपनी सभी योजनाओं और कार्यक्रमों में महि‍लाओं की भागेदारी सुनिश्चित करता है और 30 प्रतिशत फंड महिला किसानों के लिए रखता है। राज्यों और कार्यान्वयन एजेंसियों को महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए वर्ष 2013-14 से मौजूदा केन्द्रीय प्रायोजित/केन्द्रीय सेक्टर योजनाओं के तहत महिलाओं के स्वामित्व वाले पशुधन के लिए निधि का 10 से 20 प्रतिशत उपयोग करने की सलाह दी गयी है। इसके अलावा देश भर में स्थापित 668 कृषि विज्ञान केन्द्रों में एक – एक महिला वैज्ञानिक की नियुक्ति अनिवार्य कर दी गयी है।

3.1 लाख कृषिरत महिलाओं को देशभर में कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा वर्ष 2016-17 के दौरान प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा कृषिरत महिलाओं की कृषि विज्ञान केन्द्रों के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे कि अग्रपंक्ति प्रदर्शन तथा कृषि प्रसार के विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता सुनिश्चित की गयी है। अब केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने हर वर्ष 15 अक्तूबर को महिला किसान दिवस मनाने का फैसला लिया है।

कृषिरत महिलाओं पर जेंडर नॉलेज पोर्टल विकसित किया गया है जिसमें किसान महिलाओं से संबंधित सूचना और आंकड़े दर्शाये गये हैं। इसके अलावा महिलाएं सम्बद्ध मात्स्यिकी क्रियाकलापों, जैसे मत्स्य बीज एकत्र करना, छोटी मछली पकड़ना, मुसेल, खाने योग्य ऑएस्टर, समुद्री अपतृण एकत्र करना, मत्स्य विपणन, मत्स्य प्रसंस्करण और उत्पाद विकास इत्यादि से सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं।

मात्स्यिकी क्षेत्र में उनकी हिस्सेदारी और भागीदारिता को और बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण तथा माइक्रो वित्त दिया जाता है ताकि उन्हें प्रोत्साहित करके समूह में संगठित करके उनकी क्षमता का निर्माण किया जा सके।

श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) का उद्देश्‍य वि‍शेष रूप से सहकारी संस्‍थाओं को कृषि‍ उपज के उत्‍पादन, प्रसंस्‍करण, वि‍पणन, भंडारण, नि‍र्यात तथा आयात इत्‍यदि‍ के लि‍ए धन मुहैया कराना है। एनसीडीसी, महि‍ला सहकारि‍ताओं को अपने कमजोर वर्गों के कार्यक्रम के अंतर्गत वि‍त्‍तीय सहायता प्रदान करता है।

एनसीडीसी, महि‍ला सहकारि‍ताओं के कार्यक्रमों के लिए 50 लाख रूपये तक एवं उससे ऊपर की परि‍योजनाओं के लिए क्रमश: 0.50 प्रति‍शत एवं 0.25 प्रति‍शत कम वार्षि‍क ब्‍याज दर पर ऋण उपलब्‍ध कराता है। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा कृषिरत महिलाओं के लिए केन्द्रीय कृषिरत महिला संस्थान, भुवनेश्वर स्थापित किया गया है। यह वर्ष अप्रैल 1996 से कार्यरत है। विश्व में कृषि से जुड़ी महिलाओं के लिए यह पहला और अकेला संस्थान है।

श्री राधा मोहन सिंह ने इसके बाद राष्‍ट्रीय सहकारी वि‍कास नि‍गम की सामान्‍य परि‍षद की 81वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दि‍नांक 28.02.2017 तक 17334 करोड़ रूपये की वि‍त्‍तीय स्‍वीकृति‍यां प्रदान की जा चुकी हैं और 11579 करोड़ रूपये का वि‍तरण कि‍या जा चुका है, जो इस वर्ष के 6000 करोड़ रूपये के वि‍तरण लक्ष्‍य से लगभग दुगुना है।

इस अवधि‍ में नि‍गम का नि‍वल एनपीए शून्‍य रहा है और ऋणों की वसूली दर 99.59% से अधि‍क है। श्री सिंह ने चालू वर्ष 2016-17 में बढ़िया काम के लिए प्रबंध नि‍देशक एनसीडीसी तथा उनके अधि‍कारि‍यों को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि एनसीडीसी कमजोर वर्गों के कार्यक्रमों जैसे कि मछलीपालन, डेयरी, मुर्गीपालन, हथकरघा, अनुसूचि‍त जाति‍/ अनुसूचि‍त जनजाति‍‍ की सहकारि‍ताओं और वि‍शेष रूप से पूर्वोत्‍तर क्षेत्र तथा सहकारी रूप से अल्‍पतम एवं अल्‍पवि‍कसि‍त क्षेत्र में स्‍थि‍त सहकारि‍ताओं के वि‍कास के लि‍ए अपने प्रयासों को जारी रखेगा और भविष्य में सफलता की नयी उचाइयां छुएगा।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…