- January 5, 2023
प्रतिदिन प्रात: 8 बजे और शाम को 6 बजे चलाई जाएगी ऑडियो क्लीप : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
सिरसा (सतीश बंसल पत्रकार) उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने वीरवार को अपने कार्यालय में ड्रग फ्री सिरसा मुहिम के तहत ऑडियो संदेश क्लीप लांच करते हुए कहा कि जिला सिरसा को नशा मुक्त बनाने के लिए सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का सहयोग बहुत जरूरी है। युवाओं को नशे की बीमारी से बचाने के लिए हर नागरिक को पूरी सजगता एवं जिम्मेवारी के साथ अपना दायित्व निभाना होगा।
जिला एवं पुलिस प्रशासन से कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई के खिलाफ एकजुट होना होगा। यह ऑडियो क्लीप सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भिजवाई जाएगी। इस अवसर पर सहायक आयुक्त ;प्रशिक्षणाधीन यश जालुका जिला नगर आयुक्त डा किरण सिंह डीडीपीओ राजेश कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा आदि मौजूद थे।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से आह्वड्ढान किया कि वे अपने.अपने संस्थानों व गुरुद्वाराए मंदिरों में इस संदेश को चलाएं ताकि हर नागरिक को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी मिले। इसके साथ ही नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं की डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों पर भी यह क्लीप चलाई जाए जिससे नशे के खिलाफ इस मुहिम का संदेश घर.घर तक पहुंच सके.
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि ड्रग फ्री सिरसा मुहिम के तहत जिला विकास एवं पंचायत विभाग एवं खेल विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर करवाए गए खेलों के बाद अब 11 जनवरी को खंड रानियांए ओढां नाथूसरी चौपटा व ऐलनाबाद में ब्लॉक स्तरीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। संबंधित विभाग के अधिकारी और पंच.सरपंच अधिक से अधिक युवाओं को इन खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
इसके साथ.साथ ड्रग फ्री सिरसा मुहिम के तहत हर माह के पहले शुक्रवार को हर कार्यालय में नशा मुक्त विषय पर शपथ दिलवाई जाती है। इसी कड़ी में 6 जनवरी को जिला के सभी कार्यालयों में नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई जाएगी।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि ड्रग फ्री सिरसा मुहिम के तहत विभिन्न खंडों के 10 गांव चिन्हित किए गए हैं जिनमें झोपड़ा शाह सतनामपुरा तिलोकेवाला मौजगढ चकजालू गोसाइ आना सूबाखेड़ा कमाल जीवन नगर व दारियावाला शामिल है। इन गांवों में सर्वे करवाया जा रहा है जिससे नशे में लिप्त लोगों की सही जानकारी मिल सके और उनके ईलाज के लिए कारगर कदम उठाए जा सके। इसके साथ.साथ इन गांवों में प्रशासन द्वारा विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि युवा नशे से दूर रह सके। इन कैंपों में नशे के खिलाफ संदेश के साथ.साथ मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों द्वारा नशे से दैनिक जीवन व स्वास्थ्य पर पडऩे वाले गंभीर परिणामों के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा।
एनडीसीयों की जांच एसआईटी से करवाने की मांग
सिरसा —- आम आदमी पार्टी ने नगरपरिषद सिरसा में अप्रूवड.अनप्रूवड के नाम पर चल रहे कथित भ्रष्टाचार के खेल को ऊजागर किया है। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष किसान विंग धर्मपाल लाट विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जिसमें नगरपरिषद के अधिकारियों द्वारा द्वारा फर्जी फर्मों के संचालकों के साथ मिलीभगत करके भ्रष्टाचार का खुला खेल करते हुए नियमों के विरूद्ध अवैध ऐरिया को सरकारी रिकार्ड में गैर कानूनी रूप से अप्रूवड करते हुए एनडीसी ड्यूज सर्टीफिकेट जारी करने मामले की एसआईटी विजिलेंस द्वारा जांच करवाने की मांग की है।
जिला प्रशासन की तरफ से ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा लिया गया। जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार ने बताया कि नगरपरिषद के अधिकारियों द्वारा फर्जी फर्म किंग पदम बंसल से सांठगाठ करते हुए पदम बांसल की फर्जी फर्मों की काली कमाई को व्यवस्थित करते हुए नियमों प्रावधानों के विरूद्ध जाकर पदम बांसल की पारिवारिक सम्पत्ति हिसार रोड नजदीक दिल्ली पुल सिरसा ग्राम खैरपुर तहसील सिरसा स्थित मुरबा नंबर 81 अन.अपू्रवड अनाधिकृत ऐरिया रकबा 4840 वर्गगज प्रोप्रटी आई डी को सरकारी रिकार्ड में गैर कानूनी रूप से अप्रूवड वैध अनाधिकृत करते हुए एनडीसीध्नो ड्यूज सर्टीफिकेट जारी करके विक्रय करवाई है।
इस प्रकार नगरपरिषद के अधिकारियों द्वारा काले धन की काली कमाई को गैर कानूनी रूप से अधिकृत करते हुऐ काला गैर कानूनी कारनामा अंजाम दिया है। जिला प्रशासपन द्वारा 10/03/2021 को नगरपरिषद सीमा के अन्दर अपू्रवड ऐरिया अनाधिकृत कालौनियों की सूचि जारी की गई।
सरकार के प्रावधानों के अनुसार केवल सूचि में वर्णित मुरब्बा किला की नगरपरिषद द्वारा एनडीसीध्नो ड्यूज सर्टीफिकेट जारी करने के बाद ही सम्पति की खरीद.बेच की मान्यता प्राप्त होती है। अप्रूवड ऐरियाध्वैध कालौनियों की सूचि के अनुसार शहर सिरसा में मौहंता बागए अग्रसैन कालौनी का बडा हिस्साए गोबिन्द नगरए फ्रेंण्डस कालौनीए कीतिनगरए मेला ग्राऊंड सहित पुरानी कालौनियों के अधिकतर हिस्से को अपू्रवड अनाधिकृत श्रेणी से बाहर रखते हुऐ अन. अप्रुव्वड अनाधिकृत ऐरिया घोषित कर दिया गया। अपू्रवड ऐरिया अनाधिकृत कालौनियों की सूचि में वर्णित मुरबा किला नम्बर में स्थित ऐरिया की नगरपरिषद द्वारा एनडीसीध्नो ड्यूज सर्टीफिकेट जारी की प्रक्रिया इतनी जटिल और लम्बी बना रखी है कि आम आदमी की फाईलें महिनों तक लटका रखी है।
नगरपरिषद द्वारा जारी अपू्रवड ऐरियाध्वैध कालौनियों की सूचि में ग्राम खैरपुर तहण् सिरसा स्थित मुरब्बा नंबर 81 को अपू्रवड ऐरियाध्वैध कालौनियों की सूचि में शामिल नहीं करते हुए मुरब्बा नंबर 81 के रकबा को अन.अप्रुवडध्अवैध घोषित किया हुआ है। प्रावधानों के अनुसार सूचि से बाहर के अन.अप्रुव्वडध्अवैध क्षेत्र का नगरपरिषद द्वारा एनडीसीध्नो डयुज सर्टीफिकेट जारी नहीं किया जा सकता है।
आम आदमी पार्टी ने सरकारी रिकार्ड में गैर कानूनी रूप से अप्रुव्वड अनाधिकृत करते हुऐ एनडीसीध्नो डयुज सर्टीफिकेट जारी करके बहुत बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। अप्रुव्वड ऐरिया ध्वैध कालौनियों की सर्वे सूचि को तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जावे क्योकि इस सूचि के अनुसार शहर सिरसा में मौहंता बागए अग्रसैन कालौनी का बड़ा हिस्सा गोबिन्द नगर फ्रेण्डस कालौनी कीतिनगर मेला ग्राऊंड सहित पुरानी कालौनियो के अधिकतर हिस्से अप्रुव्वड अनाधिकृत ऐरिया घोषित किया हुआ है।
इस अवसर पर प्रदेश महिला विंग सचिव दर्शन कौर कविता नागर सरोज मानव सुखदीप कौर शीला रानी वधवा तरसेम सामा राजन हिन्दुस्तानी श्रवण सिंह सुरजीत सिंह बेगू मनजीत सिंह राकेश जैन सौवर राठोर सूजन अनेजा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सतीश बंसल पत्रकार
सिरसा हरियाणा
मोबाइल व्हट्सएप्प नंबर 7027101400