• January 31, 2022

प्रतापगढ़ में शहीद दिवस पर किला परिसर से शांति मार्च निकाला

प्रतापगढ़ में शहीद दिवस पर किला परिसर से शांति मार्च निकाला

प्रतापगढ़ (मोहित भवसार) शहीद दिवस के मौके पर किला परिसर से शांति मार्च निकाला गया ।शांति मार्च को विधायक रामलाल मीणा , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति ओर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रवीण जैन ,जिला सह संयोजक मोहित भावसार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ शांति मार्च गांधी चौराहे पर पहुंचा यहां पर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।

शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के तहत महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में किला परिसर से शांति मार्च का आयोजन किया गया। मार्च में समिति से जुड़े पदाधिकारी, स्काउट गाइड, एनएसएस के स्वयंसेवक, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। विधायक रामलाल मीणा ने शांति मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गांधी चौराहे पर पहुंचकर शांति मार्च में शामिल लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
समिति के जिला संयोजक प्रवीण जैन ने बताया कि देश की आजादी में अहिंसात्मक तरीके से अपना योगदान देने वाले गांधी ने पूरे विश्व को शांति का पाठ पढ़ाया। विधायक रामलाल मीणा ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी के बताए अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश ही नहीं पूरे विश्व में शांति की स्थापना की जा सकती है। सभी को नफरत भूलाकर आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ रहना है, यही हमारे भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती है। विभिन्न जातियों और धर्मों के लोग एक दूसरे को सम्मान देते हुए देश को आगे बढ़ा रहे हैं।

प्रतापगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी जो कि हमारे लिए और हमारे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति हुई थी आज पूरे संपूर्ण विश्व में और भारत में गांधीजी के सिद्धांतों को अपनाकर उन रास्तों पर चलने की बात कही जाती है संपूर्ण भारत वर्ष में महात्मा गांधी जी को राष्ट्रपिता के नाम से जाना गया क्योंकि महात्मा गांधी जी हमारे भारत के देश के लिए और देश के युवाओं के लिए ऐसे आदर्श और सिद्धांतों को छोड़कर गए हैं कि जिससे हमारे देश में आज बहुत कुछ हो रहा है और होता रहेगा मैं इस अवसर पर महात्मा गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं प्रतापगढ़ नगर परिषद सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर ने कहा कि हमें अपने जीवन में गांधीजी की आदर्श को अपनाना चाहिए और उनके सिद्धांतों को अपनाकर हमें हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए मैं इस अवसर पर गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूं ।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति प्रतापगढ़ एवं शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ सहसंयोजक मोहित भावसार ने कहा कि पूर्व में जो गांधी जी की हत्या के अनुयाई थे वह भी अब गांधीजी के पद चिन्हों पर चल कर गांधी जीवन एवं गांधी जी के दर्शनों को अपना रहे हैं और गांधीजी के सिद्धांतों को अपना रहे हैं हमारे देश के युवाओं को अब समझना चाहिए कि महात्मा गांधी जी के जीवन आदर्शों एवं सिद्धांतों के अनुसार चलने पर हम बहुत प्रगति कर सकते हैं । हमारे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांधी विचारक जो हमेशा गांधीजी के सिद्धांतों एवं आदर्शों पर चलने की बात कहते रहते हैं और हमारे प्रदेश के युवाओं को गांधीजी के सिद्धांत एवं आदर्शों को अपनाने के लिए कहते रहते हैं इसलिए वह पूरे प्रदेश में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के माध्यम से हमारे प्रदेश के युवाओं को जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

इस मौके पर आज जिला प्रशासन जिला जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान ,प्रशासनिक अधिकारी महात्मा गांधी शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के प्रभारी सुधीर वोरा सह प्रभारी लोकेश पालीवाल गांधी पूर्व पार्षद प्रहलाद गुर्जर गांधी विचारक शंकर दस लानिया यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शुभम देवड़ा मनोनीत पार्षद लक्ष्मण गायरी ,अर्पित राज सोनी, पार्षद गोवर्धन मीणा पूर्व पार्षद आनंद गुर्जर राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य मनीषा चौरसिया एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट मोहनलाल मेघवाल शारीरिक शिक्षक महेश जाड़ावत , प्रकाश गहलोत, स्काउट गाइड प्रभारी रेखा शर्मा स्काउट गिरवर लाल सुमन पुकार लाल मीणा संजय कुमार मेहता वीरेंद्र सिंह चुंडावत सौरभ व्यास गाइडर कल्पना सक्सेना मोहिनी शर्मा लिपिक लोकेंद्र कुमार माली रोवर लीडर दीपक प्रजापत रेंजर लीडर रीना कुंवर एवं स्काउट गाइड और एनसीसी के रोवर रेंजर उपस्थित थे ।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply