• January 16, 2015

प्रतापगढ़ में करीब 62 व अरनोद में 68 फीसदी मतदान

प्रतापगढ़ में करीब 62 व अरनोद में 68 फीसदी मतदान

प्रतापगढ़, 16 जनवरी/पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के तहत जिला परिषद के 8 वार्डाें एवं दो पंचायत समितियों के 36 वार्डाें में  शुक्रवार को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन द्वारा शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। प्रतापगढ़ पंचायत समिति क्षेत्रा में करीब 62 फीसदी व अरनोद पंचायत समिति 67.72 फीसदी मतदाताओं ने अपना वोट डाला।

जिला निर्वाचन अधिकारी रतन लाहोटी के मुताबिक प्रतापगढ़ पंचायत समिति में सबसे ज्यादा सेक्टर 5 की घोटारसी, वरमंडल, डाबड़ा कल्याणपुरा ग्राम पंचायत में 68.52 व सेक्टर 11 की पाल ग्राम पंचायत में सबसे कम 50 फीसदी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान की विस्तार से जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रतापगढ़ पंचायत समिति के सेक्टर नम्बर एक की मधुरा तालाब, बारावरदा, मेरियाखेड़ी, सरीपिपली ग्राम पंचायतों में 61.11 फीसदी, सेक्टर 2 की सिद्धपुरा, धमोतर, कुलमीपुरा ग्राम पंचायत में 56.95, सेक्टर 3 की रठांजना, बरड़िया, थड़ा ग्राम पंचायत में 62.07, सेक्टर 4 की अमलावद, पानमोड़ी, गादोला, पीलू ग्राम पंचायत में 59.27 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 5 की घोटारसी, वरमंडल, डाबड़ा कल्याणपुरा ग्राम पंचायत में 68.52, सेक्टर 6 के असावता, अवलेश्वर, बसाड़ ग्राम पंचायत में 62, सेक्टर 7 की खेरोट, मनोहरगढ़, कैरवास ग्राम पंचायत में 66. 87, सेक्टर 8 की अचलपुर, बड़ी लांक, लुहारिया ग्राम पंचायत में 66.63 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

रतन लाहोटी के अनुसार सेक्टर 9 की ग्यासपुर, नकोर, देवपुरा ग्राम पंचायत में 61.78, सेक्टर 10 में देवगढ़, चिकलाड़, जोलर ग्राम पंचायत में 55.10, सेक्टर 11 की पाल ग्राम पंचायत में 50, सेक्टर 12 की कुलथाना, झांसड़ी, गंधेर ग्राम पंचायत में 65, सेक्टर 13 की कुणी, बसेरा, बरोठा ग्राम पंचायत में 66.75, सेक्टर 14 की खारिया, नारायण खेड़ा, बोरी ग्राम पंचायत में 61. 82 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला।

दिन चढ़ने के साथ गति पकड़ी

पंचायत चुनाव के मतदान के प्रति महिलाओं व पुरूषों के अलावा युवाओं में भी रूझान देखा गया। वृद्धों व विषेश योग्यजनों ने भी मतदान के प्रति विशेष उत्साह दिखाया। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ। सुबह कोहरा एवं ठण्डी हवाओं से प्रभावित हुआ, लेकिन जल्द ही धूप निकलने के बाद मतदान गति पकड़ने लगा। दिन चढ़ने के साथ ही मतदान केन्द्रों पर पुरूषों के साथ ही महिला मतदाताओं की लम्बी कतारें देखी गई, जो वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही थी।

मतदान पर  निगाह

जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा संबंधी माकूल इंतजाम किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी रतन लाहोटी ने अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भारद्वाज के साथ दिनभर मतदान के प्रति निगाह बनाए रखी। वह फील्ड अफसरों से मतदान की स्थिति की जानकारी लेते रहे।

जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह सुरक्षा इंतजामों से रूबरू होते रहे। जोनल मजिस्टेªट अपने अपने आवंटित क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण करते हुए सुचारू मतदान को लेकर मतदान केन्द्रों का दौरा करते रहें।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply