• February 7, 2015

प्रतापगढ़ : भाजपा की सारिका जिला प्रमुख निर्वाचित

प्रतापगढ़ :  भाजपा की सारिका जिला प्रमुख निर्वाचित

प्रतापगढ़ में भाजपा की सारिका जिला प्रमुख निर्वाचित
– चार पंचायत समितियों में भाजपा व एक में कांग्रेस के प्रधान चुने
-प्रतापगढ़ में भाजपा की कारीबाई, अरनोद में भाजपा की सुमन, धरियावद में भाजपा के रूपलाल, छोटी सादड़ी में भाजपा के महावीर सिंह व पीपलखूंट में कांग्रेस के अर्जुन लाल प्रधान बने

प्रतापगढ़, 7 फरवरी/ भारतीय जनता पार्टी की सारिका जिला परिषद प्रतापगढ़ की जिला प्रमुख निर्वाचित हुईं। पंचायत समितियों में भाजपा के चार व कांग्रेस का एक प्रधान चुना गया। प्रतापगढ़ पंचायत समिति में भाजपा की कारीबाई निर्विरोध प्रधान बनीं। अरनोद में भाजपा की सुमन, धरियावद में भाजपा के रूपलाल, छोटी सादड़ी में भाजपा के महावीर सिंह व पीपलखूंट में कांग्रेस के अर्जुन लाल प्रधान निर्वाचित हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी रतन लाहोटी ने बताया कि जिला प्रमुख के लिए शनिवार को जिला कलक्ट्रेट के मिटिंग हाॅल में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। सुबह 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत किए गए। भारतीय जनता पार्टी से सारिका व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से गलाब ने नामांकन दाखिल किया। उसके बाद नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। zila parmukh (4)

नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बाद दोपहर एक बजे चुनाव प्रतीकों का आवंटन कर अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई। अपराह्न 3 बजे से मतदान शुरु हुआ। 3 बजकर 20 मिनट पर पहला मत पड़ा। अगले दस मिनट में जिला परिषद के 16 सदस्यों ने मतदान किया। वार्ड 6 से कांग्रेस के मदनसिंह ने सवा चार बजे अन्तिम मत दिया। उसके तुरंत पश्चात मतगणना कर परिणाम घोषित किया गया। भाजपा प्रत्याशी सारिका ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार गलाब को 9 मत से हराकर जिला प्रमुख निर्वाचित हुईं। भाजपा की सारिका को 13 व कांग्रेस प्रत्याशी गलाब को 4 वोट मिले।

जिला निर्वाचन अधिकारी लाहोटी ने नवनिर्वाचित जिला प्रमुख सारिका को शपथ ग्रहण करवाई। इस मौके पर निवर्तमान जिला प्रमुख बद्रीलाल पाटीदार, प्रतापगढ़ पंचायत समिति के निवर्तमान प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य हेमन्त मीणा, नगर परिषद चेयरमैन कमलेश डोसी व अन्य नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जिला प्रमुख चुने जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए सारिका ने अपने पहले संबोधन में सभी को साथ लेकर प्रतापगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रा का सर्वांगीण विकास करने की बात कही। उन्होंने स्वच्छता व शिक्षा पर विशेष प्रयास करने पर जोर दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी लाहोटी ने बताया कि यही प्रक्रिया पंचायत समिति प्रधान चुनाव के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने पंचायत समिति कार्यालयों में सम्पन्न कराई। प्रतापगढ़ में एकमात्रा आवेदन भाजपा प्रत्याशी कारीबाई का दाखिल होने पर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

अरनोद में भाजपा की सुमन 7, धरियावद में भाजपा के रूपलाल एक, छोटी सादड़ी में भाजपा के महावीर सिंह एक व पीपलखूंट में कांग्रेस के अर्जुन लाल 5 मतों के अंतर से प्रधान निर्वाचित हुए। अरनोद में भाजपा प्रत्याशी सुमन को 11 व कांग्रेस की चेतना को 4, धरियावद में भाजपा के रूपलाल को 9 व कांग्रेस के मुकेश को 8, छोटी सादड़ी में भाजपा के महावीर सिंह को 8 व कांग्रेस के अंजना मनोहरलाल को 7 तथा पीपलखूंट पंचायत समिति में कांग्रेस के अर्जुनलाल को 10 व भाजपा के गोपाल कृष्ण को 5 मत मिले।
उप जिला प्रमुख-उप प्रधान चुनाव आज

जिला परिषद उप जिला प्रमुख व पंचायत समितियों में उप प्रधान का चुनाव 8 फरवरी को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी रतन लाहोटी ने बताया कि उप जिला प्रमुख के लिए रविवार को जिला कलक्ट्रेट के मिटिंग हाॅल में जिला परिषद की बैठक होगी, वहीं उप प्रधान के निर्वाचन लिए रविवार को संबंधित पंचायत समिति कार्यालय के सभा कक्ष में पंचायत समिति की बैठक होगी।

सभी बैठक सुबह दस बजे होंगी। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए लाहोटी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रा 11 बजे तक प्रस्तुत किया जा सकेगा। साढ़े ग्यारह बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। दोपहर एक बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। इसके तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकों का आवंटन कर अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी।

जरूरत पड़ने पर अपराह्न 3 से 5 बजे के बीच मतदान कराया जाएगा। उसके बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी। पंचायत समिति उप प्रधान चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है।

राशन टिकटों का वितरण 9 मार्च तक करवाने के निर्देश
प्रतापगढ़, 7 फरवरी/ जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने अधिकारियों को केरोसिन व खाद्यान के राशन टिकटों का वितरण 9 मार्च तक करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि मार्च माह में राशन सामग्री टिकटों के आधार पर बांटी जा सके।

जिला रसद अधिकारी सुभाष चैधरी ने बताया कि प्रतापगढ़ नगर परिषद आयुक्त, छोटी सादड़ी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व सभी पांचों पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को केरोसिन व खाद्यान के राशन टिकट भिजवाये जा चुके हैं। इनका वितरण नवीन राशन कार्डों में टिकट संख्या अंकित करना होगा।

केरोसिन के राशन टिकट घरेलू गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता को नहीं दिया जाएगा, सिर्फ बिना गैस कनेक्शनधारी नवीन राशनकार्डों पर ही वितरित किए जाएंगे। खाद्यान के राशन टिकट खाद्य सुरक्षा में चयनित प्राथमिकता सूची प्रथम के राशन कार्डों पर ही किया जाएगा।

प्रथम सूची में बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय, अन्नपूर्णा व आस्था कार्डधारी शामिल हैं। खाद्य सुरक्षा में चयनित अन्य पात्रा परिवारों को सत्यापन के बाद अग्रिम आदेश पर राशन टिकट का वितरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत
सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए मंजूर

 प्रतापगढ़, 7 फरवरी/ जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले पांच जनों के परिजनों को कुल 2 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्राी सहायता कोष से स्वीकृत की है।

कलक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रतापगढ़ तहसील के पलथान ग्राम निवासी पिताम्बर बैरागी की पिछले साल 29 मई को निम्बाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) सर्वोदय आॅयल मिल के सामने सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उसके पिता ओमप्रकाश को पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।

19 दिसम्बर 2014 को डम्पर की टक्कर से प्रतापगढ़ तहसील के डावेला ग्राम निवासी बाबरू मीणा की मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी कंकुड़ी को पचास हजार रुपए व उदा मीणा की मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी कजोडी को पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

बगवास ग्राम निवासी रामसिंह राजपूत की 29 अगस्त 2014 को ट्रक की टक्कर से मौत होने पर उसकी पत्नी सुमनकंवर तथा धरियावद तहसील के सिंहाड़ ग्राम निवासी रामा मीणा की गत वर्ष 16 अक्टूबर को सड़क हादसे में मृत्यु हो जाने पर उसके पिता हिरजी मीणा को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply