• June 6, 2018

प्रगति का जायजा—बहादुरगढ़-मुंडका मेट्रो प्रोजेक्ट—प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक

प्रगति का जायजा—बहादुरगढ़-मुंडका मेट्रो प्रोजेक्ट—प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक

झज्जर——–देश की राजधानी दिल्ली से प्रदेश को विश्वस्तरीय परिवहन प्रणाली से सीधा जुड़ाव करने जा रही मुंडका-बहादुरगढ़ मेट्रो रेल सेवा का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। उपायुक्त सोनल गोयल ने मंगलवार को लघु सचिवालय में मेट्रो प्रोजेक्ट से संबधित विभागीय कार्यो की प्रगति समीक्षा की ।
05 DC Meeting
बैठक में मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मुख्य मेट्रो सुरक्षा आयुक्त की ओर से मेट्रो लाइन व अन्य सिस्टम के निरीक्षण का कार्य भी पूरा हो गया है। निरीक्षण रिपोर्ट को दुरस्त किया जा रहा है। उपायुक्त ने राजस्व, हुडा, स्थानीय शहरी निकाय विभागों व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि मेट्रो के अंतिम चरण से जुड़े विभागीय कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।

ट्राजिंट ओरियंटिड डेवलेपमेंट (टीओडी) पर होगा विशेष फोकस उपायुक्त श्रीमती सोनल ने मेट्रो अधिकारियों से क हा कि मेट्रो से उतरने के बाद यात्रियों को उनके गतंव्य तक पंहुचाने के लिए सुविधाजनक लिंक परिवहन प्रणाली को

विकसित करने की जरूरत है। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में भी कई स्टेशनों से टीओडी प्रणाली सपलतापूर्वक चलाई जा रही है। हरियाणा में भी लिंक रूटों पर सर्वे कार्य करवा कर लिंक परिवहन प्रणाली शुरू की जाएगी ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पंहुचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो टीओडी प्रणाली विकसित करने पर गंभीरता से कार्य कर रहा है।

अतिक्रमण हटाने व सफाई के निर्देश ——-उपायुक्त श्रीमती गोयल ने नप व हुडा अधिकारियों से कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट विश्व स्तरीय परिवहन प्रणाली है, मेट्रो द्वारा सौदर्यीकरण भी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

नप व हुडा अधिकारी भी यह सुनिश्चित करें कि मेट्रो के आस-पास क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान दें। उपायुक्त ने शहर में सरकारी व अद्र्धसरकारी व मेट्रो प्रॉपर्टी पर चस्पा हो रहे अवैध होर्डिग्ंस, फलैक्स, विज्ञापन आदि पर सख्त कानूनन कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होने कहा कि शहर के सौदर्यीकरण में बाधा बन रहे गैर कानूनन कार्यों खासकर अतिक्रमण पर तत्पर कानूनन कार्यवाही की करने की जरूरत है।

उपायुक्त श्रीमती गोयल ने इस उपरांत बहादुरगढ़ उपमंडल में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए और संबधित विभागों से प्रगति रिपोर्ट तलब की। बैठक में

एसडीएम जगनिवास,मेट्रो के प्रोजेक्ट अधिकारी एस के गंजी, तहसीलदार मुख्यतार शर्मा, बीडीपीओ रामफल, कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद अपूर्व चौधरी,कार्यकारी अधिकारी हुडा विकास ढांडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply