पोषण संगोष्ठी का शुभारंभ : राज्य योजना आयोग और यूनीसेफ का संयुक्त आयोजन

पोषण संगोष्ठी का शुभारंभ : राज्य योजना आयोग और यूनीसेफ का संयुक्त आयोजन

रायपुर (छतीसगढ) –    मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 15 सितम्बर को सवेरे 9.50 बजे यहां नवीन विश्राम भवन के सभाकक्ष में पोषण संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। संगोष्ठी का आयोजन राज्य योजना आयोग और यूनीसेफ द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

संगोष्ठी के शुभारंभ सत्र में विशेष अतिथि के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अजय चंद्राकर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशिला साहू और भारत में यूनीसेफ के प्रतिनिधि श्री लुई जार्ज अर्सनॉल भी शामिल होंगे।

संगोष्ठी में प्रतिनिधियों का पंजीयन सवेरे  नौ बजे शुरू होगा। प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता टाटा सामाजिक विज्ञान संस्था के निदेशक प्रोफेसर एस. परशुरामन करेंगे। इस सत्र में यूनीसेफ की भारत स्थित पोषाहार विशेषज्ञ  श्रीमती जी. ह्यून राह द्वारा कुपोषण-वैश्विक परिदृश्य पर, महाराष्ट्र पोषाहार मिशन की सुश्री सुप्रभा अग्रवाल द्वारा महाराष्ट्र के अनुभव पर, सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी तथा यूनीसेफ के सलाहकार डॉ. एन.सी. सक्सेना द्वारा देश में पोषण बजट प्रक्रिया पर और भारत सरकार के पूर्व सचिव (समन्वयन) डॉ. सतीश अग्निहोत्री द्वारा ’कुपोषण से मुक्ति-लगान एप्रोच’ विषय पर प्रकाश डाला जाएगा।

द्वितीय तकनीकी सत्र में कुपोषण कम करने संबंधी कार्यक्रम, कुपोषण के संदर्भ समुदाय आधारित पहुंच, केरल अट्टापडी टिल्स, पलक्कड़ जिले में आदिवासी क्षेत्र में कुपोषण विषय पर कार्य और महाराष्ट्र के नन्दुरवार जिले में अति कुपोषण का सामुदायिक प्रबंधन, पोषाहार और आगे की योजना आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी।

संगोष्ठी के शुभारंभ सत्र में छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री सुनिल कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री दिनेश श्रीवास्तव, योजना विभाग के सचिव श्री देबाशीष दास और राज्य योजना आयोग के सदस्य श्री पी.पी. सोती भी उपस्थित रहेंगे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply