पोलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान’

पोलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान’

शिमला ———-पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक डी.सी. राणा ने कहा कि इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस में पर्यावरण प्लास्टिक प्रदूषण विषय के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जनता के सहयोग से एक साप्ताहिक पॉलीथीन उन्मूलन कार्यक्रम ‘पोलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान’ पूरे राज्य में 27 मई से 2 जून 2018 तक चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रदेश के प्रत्येक जिले में चलाया जाएगा जिसका समन्वय एवं निगरानी सम्बन्धित जिला उपायुक्त स्वयं करेंगे। यह कार्यक्रम शहरी स्थानीय निकायों, पंचायती राज संस्थानों द्वारा संचालित किया जाएगा तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों एवं गैर-सरकारी संस्थानों का सहयोग भी लिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में स्थानीय मंत्रियों, विधायकों एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों को शामिल कर उनके नेतृत्व में आम जनता को प्रेरित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश भर से प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया जाएगा, जिसका उपयोग लोक निर्माण विभाग सड़क बनाने में करेगा तथा जिस कचरे का उपयोग सड़क निर्माण में न हो सके उसे सीमेंट उद्योगों में इंर्धन के रूप में प्रयोग किया जाएगा। इस दौरान नदी, नालों, पानी के स्रोतों के आसपास के क्षेत्र, पर्यटक स्थलों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सम्बन्धित शहरी स्थानीय निकायों, पंचायती राज संस्थानों, विभागों एवं संस्थाओं द्वारा प्रदेश को साफ-सुथरा रखने के लिए किए गए बेहतरीन कार्यों का मूल्यांकन कर प्रोत्साहित व सम्मानित भी करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी प्रदेशवासियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply