- April 3, 2017
पोलीक्लीनिक के लिए स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन व विधायक कौशिक से मदद की गुहार- पार्षद सैनी
झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)——-बहादुरगढ़ शहर के सेक्टर नौ ए हुड्डा ऑफीस में चल रहे पोलीक्लीनिक कॊ शिफ्ट होने से रुकवाने के लिये वार्ड पार्षद जसबीर सैनी ने सोमवार को तहसीलदार विकास सिंह को हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मन्त्री अनिल विज के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह पोलीक्लीनिक हमारे वार्ड के लोगो की ज़रूरत है, यहाँ आम आदमी कॊ इस का लाभ मिल रहा है।
पार्षद सैनी ने कहा की सरकार का काम होता है लोगो के हित में काम करना इसलिए जनहित कॊ देखते हुए इस पोलीक्लीनिक कॊ शिफ्ट ना करके इसी मे सुविधाएँ बढाई जाये वही पार्षद ने स्थानीय विधायक से भी अनुरोध किया है कि इस पोलीक्लीनिक को ज्यो का त्यों चलने दे ताकि सरकार का “सबका साथ सबका विकास” का नारा सार्थक हो वही तहसीलदार ने पार्षद सैनी को आश्वाशन दिया कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में नही होने दी जायेगी।
पार्षद सैनी ने खुद वार्ड के लोगो के साथ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को मिलकर इस समस्या का समाधान कराने की बात कही सैनी ने कहा की वार्ड मे अधिक से अधिक जनता की सुविधाएँ सरकार से दिलाना उनकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर पार्षद के साथ मेजर सूबेदार सूबे सिंह ,राजपाल सिंह ,लक्ष्मण सिंह ,मुकेश कुमार ,आकाश ,रणसिंह ,सुमित कुमार ,कृष्ण कुमार ,ललित कुमार ,विनोद कुमार ,रवि कुमार आदि मौजूद रहे।