• January 7, 2015

पोर्टल पर दर्ज परिवादों का निस्तारण दो दिवस में करें -प्रभारी सचिव, भरतपुर

पोर्टल पर दर्ज परिवादों का  निस्तारण  दो दिवस में करें -प्रभारी सचिव, भरतपुर

जयपुर – भरतपुर जिले के प्रभारी सचिव डॉ. आर वैंकटेश्वरन ने कहा कि गत फरवरी माह में सरकार आपके द्वार अभियान के तहत सुगम व सम्पर्क पर जो परिवाद दर्ज किये गये हैं उन परिवादों का दो दिवस में निस्तारण कर उनकी पालना रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को शीघ्र भिजवायें।

जिले के प्रभारी सचिव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सुगम व सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये ये निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सर्तकता समिति में भी जो मामले दर्ज हैं उनका भी शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार अभियान के तहत मुख्यमंत्री द्वारा जिले में जो घोषणाऐं की गई उन पर भी शीघ्र कार्रवाई करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत की गई घोषणाओं का समाधान यदि जिला स्तर पर नहीं हो सका तो उनका समाधान  राज्य स्तर पर करवाया जायेगा। बैठक में प्रभारी सचिव ने भामाशाह कार्ड योजना के तहत श्रीमती मीना देवी, श्रीमती सुनीता देवी, सर्वश्री नीरज, गोविन्द प्रसाद आदि को भामाशाह कार्ड का प्रथम कार्ड सौंप कर शुभारम्भ किया । उन्होंने बताया कि इस कार्ड के द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक परिवार को दिया जायेगा।

बैठक में जिला कलक्टर श्री रवि जैन ने बताया कि सरकार आपके द्वार अभियान के तहत प्राप्त परिवेदनाओं का सत्यापन पंचायत स्तर पर पटवारी व ग्राम सेवक द्वारा कराया जा रहा है तथा उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रतिदिन दो घंटे जनसुनवाई की जा रही है व जनअभाव अभियोग की बैठक प्रत्येक माह में आयोजित की गई तथा दो माह चुनाव में आचार संहिता लगने के कारण बैठक आयोजित नही हो सकी है।

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री द्वारा मिड डे मील योजना के तहत विद्यालयों को गैस कनेक्शन स्वीकृत किये गये जिनकी राशि भी जमा करवा दी गई है लेकिन इसके बाद भी जिन विद्यालयों द्वारा अभी तक गैस कनेक्शन प्राप्त नहीं किये हैं ऐसे विद्यालय गैस कनेक्शन शीघ्र प्राप्त करें तथा जो विद्यालय मर्ज या बन्द हो गये हैं वे पूर्व में जारी कनेक्शन को शीघ्र जमा करवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply