पैदा ही नहीं होगी, तो कहां से मिलेगी बहन या बीवी ? – ऋतिका राय

पैदा ही नहीं होगी, तो कहां से मिलेगी बहन या बीवी ?  – ऋतिका राय

ड्यू. काम –   हर रक्षाबंधन जिन भाईयों की कलाई पर राखी बांधने वाली कोई बहन नहीं होती, या फिर हरियाणा और राजस्थान के वे पुरुष जो शादी के लिए लड़कियों की तलाश में हर उपाय करके थक गए हैं, उनको बता दूं कि वाकई लड़कियों का अकाल पड़ रहा है.

देश में किसान कहीं सूखे तो कहीं कर्ज से परेशान होकर अपनी जान ले रहे हैं. दूसरी ओर ऐसे परिवार हैं जो कभी दहेज के खर्च से डर कर तो कभी बोझ मानकर अपनी ही होने वाली बेटियों की जान ले रहे हैं. जब हम अपने इंसानी अधिकारों की सीमा लांघ कर कोई भी जान लेने की जुर्रत करते हैं, तो वह पूरी मानवता को विनाश की ओर ले जाने वाला रास्ता है.1

भारत में अजन्मे बच्चे की लिंग जांच करवा कर मादा भ्रूण को गर्भ में ही मार देने की घटनाएं अब भी आम हैं. इन्फैंट मॉर्टेलिटी यानि नवजातों की मृत्यु दर भी लड़कियों के लिए कहीं ज्यादा है. अगर लड़कियां जीवित रह गईं तो भी संख्या में इतनी कम हैं कि समाज का संतुलन बिगड़ रहा है. इसका एक और दुष्प्रभाव महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराधों के रूप में सबके सामने है.

ऐसा भी नहीं कि लड़कियों की ये कमी केवल भारत में ही है. यूरोप के विकसित माने जाने वाले पश्चिमी देशों में भी मादा भ्रूण हत्या के मामले बढ़ रहे हैं. विज्ञान कहता है कि 100 लड़कियों पर 105 लड़कों का होना सामान्य जैविक लिंग अनुपात है. जनसंख्या पर अनुसंधान करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनएफपीए के आंकड़े दिखाते हैं कि 90 के दशक से दुनिया के कई इलाकों में मादा के मुकाबले नर शिशुओं के जन्म में करीब 25 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. जाहिर है कि यह आदर्श अनुपात से काफी दूर है.

  • क्यों होते हैं बलात्कार?

    तन ढकने की जरूरत

    मानव सभ्यता की शुरुआत से ही मौसम की मार से बचने के लिए शरीर को ढकने की जरूरत महसूस की गई. बीतते समय के साथ जानवरों की छाल पहनने से लेकर आज इतने तरह के कपड़े मौजूद हैं. जीवनशैली के आसान होने के साथ साथ कपड़ों के ढंग भी बदले हैं और अब यह अवसर, माहौल, पसंद और फैशन के हिसाब से पहने जाते हैं. फिर पूरे बदन को ढकने वाले कपड़ों पर जोर क्यों?

 कभी समाज के रूढ़िवादी रवैये, तो कभी गरीबी के कारण कन्या भ्रूण की बलि चढ़ जाती है. संतान के रूप में तो सबको लड़का ही चाहिए. शहरी, संपन्न और आधुनिक परिवारों तक में लड़के की चाहत में लोग कन्या भ्रूण को गर्भ में ही मारने से नहीं चूकते. बल्कि लिंग जांच वाले टेस्ट का खर्च उठाना भी ज्यादातर आर्थिक रूप से समर्थ लोगों की ही पहुंच में होता है.

मादा भ्रूण हत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए दुनिया में कहीं लिंग निर्धारण टेस्ट कराने पर तो कहीं गर्भपात कराने की मनाही है. तमाम कानूनों और नियमों के बावजूद अब तक यह बात सामाजिक चेतना में घर नहीं कर पाई है कि चुन चुन कर लड़की को मारने से एक दिन सब खत्म हो जाएगा.

माना कि कई लोग लड़के के माता पिता होने पर गर्व महसूस करते हैं, लेकिन लड़का भी बहन ना होने पर खुश या गौरवान्वित है, ये मानना मुश्किल है. मां के लाडले बेटे को जब एक अदद महिला साथी या पत्नी भी ना नसीब हो तब भी क्या कोई मां उस स्थिति पर खुशी या गर्व महसूस करेगी?

बीते सालों के गलत निर्णय ही आज हमें इस नौबत तक लाए हैं जब इस पीढ़ी के कई युवा शादी के लिए लड़की की तलाश में पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण एक कर दे रहे हैं. कई जगहों पर तो मानव तस्कर भारत के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से से लड़कियों को अगवा कर उत्तर भारत में बेच रहे हैं.

आज हम जिस हाल में पहुंच चुके हैं उसे इतनी जल्दी पलटा नहीं जा सकता. लेकिन अगर वे भाई जिनको रक्षाबंधन पर अपनी सूनी कलाई सालती है या फिर वे शादी योग्य लड़के जो दुल्हन की आस में हर सही-गलत राह टटोल रहे हैं, ठान लें कि वे इस विनाशकारी सिलसिले को किसी भी हाल में आगे नहीं बढ़ने देंगे, तो सबको बेटी के स्नेह, बहन का लगाव और पत्नी के प्रेम का स्वाद पता चलेगा.

 

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply