• August 22, 2018

पेहोवा व हथनीकुंड में अटल अस्थि विसर्जन यात्रा

पेहोवा व हथनीकुंड में अटल अस्थि विसर्जन यात्रा

बहादुरगढ़–पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन यात्रा के बहादुरगढ (हरियाणा) में पहुंचने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने दिवंगत वाजपेयी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

हरियाणा मंत्री परिषद के अधिकतर सदस्यों के सहित हरियाणा सरकार में विभिन्न बोर्ड एवं कारर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं आमजन का सैलाब पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए बहादुरगढ़ में उमड़ पड़ा।

बहादुरगढ़ के सेक्टर नौ पर स्थित दिल्ली-हरियाणा बार्डर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं अस्थि विसर्जन यात्रा की अगुवानी करने तथा श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए पहुंचे।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज, सांसद धर्मबीर, राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स, बहादुरगढ़ से विधायक नरेश कौशिक, विधायक सीमा त्रिखा, हरिवंद्र कल्याण, प्रेम लता, उमेश अग्रवाल, मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, बिमला चौधरी व विक्रम यादव सहित राज्य सरकार के मौजिज प्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों ने अटल जी के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला अस्थि विसर्जन यात्रा को दिल्ली से लेकर हरियाणा पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि अटल जी के प्रति लोगों में किस तरह का श्रद्धाभाव है, इस बात का अंदाजा यहां उमड़े जनसैलाब से लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अटल जी की अस्थियां देश भर की करीब एक सौ नदियों में विसर्जित की जाएंगी और पूरे देश में उनके प्रति श्रद्धा का माहौल है।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी आजातशत्रु के रूप में जननेता स्वीकार्य हुए।

जनभावनाओं के अनुरूप उनके नाम पर राज्य के केएमपी, गुरूग्राम की ग्लोबल सिटी, हिसार एयरपोर्ट सरीखी परियोजनाओं का नाम का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा गया है।

सीएम ने बताया कि दिवंगत श्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां हरियाणा के दो पवित्र स्थलों – पेहोवा व हथनीकुंड में विसर्जित की जाएंगी।

हथनीकुंड(यमुनानगर)पहुंचने वाली अस्थि विसर्जन यात्रा के साथ हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार व श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सैनी हैं।

पेहवा (कैथल) पहुंचने वाली अस्थि कलश यात्रा के साथ हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला साथ रहे।

यहां उल्ल्लेखनीय है कि गत 17 अगस्त को नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की शवयात्रा व अंतिम संस्कार में शामिल होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने श्रद्धांजलि व्यक्त की थी।

अस्थि विसर्जन यात्रा के बहादुरगढ पहुंचने पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार दीपक मंगला, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्षता सुनीता दुग्गल, हरियाणा खादी ग्रामोद्योग की अध्यक्षा गागी कक्कड , हरको बैंक के अध्यक्ष गुलशन भाटिया, हरियाणा दिव्यांग आयोग के आयुक्त दिनेश शास्त्री, अजय गौड़, पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग निगम के अध्यक्ष रामचन्द्र जांगडा, हरियाणा गौशाला आयोग के अध्यक्ष भानीराम मंगला, भाजपा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, जेपी दलाल, वेदपाल मलिक भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक संदीप खिरवार, एसपी पंकज नैन व एडीसी सुशील सारवान सहित अनेक गणमान्यों ने श्रद्धांजलि व्यक्त की।

Related post

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट:  60.96 प्रतिशत मतदान

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट: 60.96 प्रतिशत मतदान

PIB Delhi. —– आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के तहत 88 लोकसभा सीटों…
तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति भ्रमित होते आम मतदाता किस पर करे विश्वास ——–  सुरेश…
VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…

Leave a Reply