• December 19, 2014

जो चिंगारी पैदा की थी तूने—- मनोज कुमार “मनु”

जो चिंगारी पैदा की थी तूने—- मनोज कुमार  “मनु”
पेशावर आर्मी स्कूल पर हमला :

जो चिंगारी पैदा की थी तूने
दुनियाँ में आग लगाने को
आज उसी में जल रहा है
जगह नहीं तुझे मूँह छिपाने को

photoकितना ना-समझ बन रहा था
जब समझाया था तुझे अच्छे अच्छों ने
अरे नापाक तेरे पापी कर्मों का फल
भोगा है अब इन नन्हें मासूम बच्चों ने

हमने तो इस पीङा को
बार- बार ही झेला है
पर आज तेरे बापों ने
तेरे ही बच्चों को पेला है

तुम्हें है कि नहीं, हमें यह पता नहीं
पर हमें जरूर इसका मलाल है
इस दु:ख में आँसुओं से भीगा
हर भारतीयों  का रूमाल है

हमारा कहना अब भी मानों
अब ये बरबादी बंद करो
अपने आँचल में पालना
अब ये आतंकवादी बंद करो

वरना एक दिन वो भी आयेगा
जब तुम कुछ कर नहीं पाओगे
अपनी ही करनी के कारण
एक दिन तुम सारे मारे जाओगे

संपर्क –
गावँ + पोस्ट – कुलोठ खुर्द
तह   – सूरजगढ
जिला – झुन्झुनू ( राजस्थान )
पिन  – 333033
मों.   – 09460666366
ई-मेल  :   mk041002@gmail.com)

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply