• November 6, 2014

पेयजल योजना: जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री

पेयजल योजना: जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री

जयपुर -जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित जनता जल योजना को जलदाय विभाग द्वारा संचालित व संधारित किया जाये इसकी कार्य योजना एक माह में बनायी जाये।

श्रीमती माहेश्वरी, बुधवार को जल भवन में उदयपुर संभाग की पेयजल समस्याओं एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेयजल योजनाओं की। उन्होंने उदयपुर संभाग के विधायकों एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल योजनाओं के लिए राईजिंग फिडर सुधार, गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल के लिए जहां सम्भव हो वहां आर.ओ. प्लान्ट स्थापित किये जाये साथ ही सोलर पावर प्लान्ट आधारित योजनाओं को प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने कहा कि ऐसी  योजनाओं की जानकारी के लिए विधायक एवं अधिकारियों की एक टीम गठित कर छत्तीसगढ़ में संचालित सोलर पेयजल योजनाओं का दौरा करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग के माध्यम से वर्षा जल से भू-जल पुनर्भरण की योजनाओं को हैण्डपम्पों से जोड़ा जाये। उन्होंने  विभाग की वैबसाइट को प्रतिदिन अपडेट किये जाने के भी निर्देश दिये। टैंकरों से सप्लाई वाले समस्त ग्रामों का सर्वे कर स्थाई जल स्त्रोतों से लाभान्वित करने व संभाग के सभी धार्मिक स्थलों पर तीर्थयात्रियो की भारी आवक से बढ़ती पेयजल की मांग को पूरा करने के त्वरित प्रयास किये जाये।

बैठक में उदयपुर विधायकों ने मंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की पेयजल समस्याओं  व योजनाओं में सुधार करने तथा विभाग में अभियन्ताओं के रिक्त पदों पर भर्ती, पेयजल व्यवस्थाओं को सुदढ करने की मांग उठाई ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल योजना संचालित हो सकें।

समीक्षा बैठक के मुख्य बिन्दु

य वृहत परियोजनाओं से सम्बन्धित सभी ठेकेदारों से बैठक कर योजनाओं को तय समय में पूरा करने की व्यवस्था करें।

य पाईप लाईनो के लिकेज सप्ताह भर में ठीक करें।

य जहां बांधो में पेयजल के लिए पानी की मात्रा निर्धारित व स्वीकृति से संबंधित सभी प्रकरणो को सम्मिलत कर सिंचाई विभाग के साथ समन्वय कर एक माह में समाधान निकालें।

य बेरोजगार युवाओं को विभाग विश्वविद्यालयों के माध्यम से हैण्डपम्प, पम्प मरम्मत, मोटर रिवाईडिंग इत्यादि के लिए प्रशिक्षित कर एक पैनल बनाये जाने की इनोवेटिंग पहल के निर्देश दिये ।

य राजसमन्द क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर नई पाईप लाईन डालने  व पेयजल की आपूर्ति एक माह में पूरी करें।

य बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ में संचालित अधूरी योजनाओं के कार्यों में में गति लाये ।

भीलवाड़ा शहर के लिए स्वीकृत योजनाओं को हर हाल में जून,2015 तक पूरा करे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply