• January 3, 2015

पेयजल योजना:: अधिकारियों एवं फर्म के खिलाफ कार्यवाही :

पेयजल योजना:: अधिकारियों एवं फर्म के खिलाफ  कार्यवाही :

जयपुर -जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता (प्रशासन), श्री अखिल कुमार जैन ने 16 एमएलडी क्षमता जल परिशोधन संयंत्र गगाडी, वृहद परियोजना आर डी 1595 खुडियाला जीयाबेरी जिला जोधपुर के संचालन में की जा रही लापरवाही पर औचक निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशाषी अभियंता के विरुद्घ अनुशासनात्मक कार्यवाही व अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किये है।

इसके अलावा मैसर्स विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया नामक फर्म द्वारा कन्ट्रेक्ट की शर्तों की पालना नहीं किए जाने पर भी कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों जोधपुर के तिवरी में पेयजल योजना के उद्घाटन के बाद जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने जय परिशोधन संयंत्र गगाडी, वृहद परियोजना आर डी 1595 खुडियाला जीयाबेरी जिला जोधपुर का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संयंत्र पर व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं अनियमितताओं को देखकर मौके पर असंतोष जताया था तथा मुख्य अभियंता जोधपुर रीजन, श्री डी.सी. विश्नोई को जांच समिति का गठन कर इस मामले की जांच के निर्देश दिये थे।

जलदायमंत्री ने निरीक्षण के दौरान पाया कि संयंत्र पर जलदाय विभाग के उपरोक्त अधिकारी अनुपस्थित पाए गए थे। वहीं दूसरी ओर मैसर्स विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया फर्म के ठेकेदार के कोई कर्मचारी मौके पर नहीं थे। उन्होंने देखा कि फर्म के द्वारा संयंत्र कक्ष में संधारित किए जाने वाले कार्यालय चैक हुए उपस्थिति पंजिका, स्टॉक रजिस्टर आदि नहीं पाया गया। साथ ही शर्तों के अनुसार वृक्षारोपण और गार्डनिंग नहीं की गई तथा पूरे परिसर में साफ सफाई भी नहीं पाई गई।

प्लान्ट परिसर की गंदगी से मालूम हुआ कि काफी समय से परिसर की सफाई नहीं हुई थी। वाटर ट्रीटमेंट के मानक परीक्षण का कोई आधार भी नहीं पाया गया। आवश्यक रसायन एवं पार्ट्स स्टॉक सामग्री भी मौके पर नहीं पाई गई। निरीक्षण के दौरान देखी गई इन सब अव्यवस्थाओं एवं अनियमितताओं को देखकर विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply