• August 18, 2015

पेयजल योजनाओं की क्रियान्विति में जिम्मेदारी से कार्य करें – जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

पेयजल योजनाओं की क्रियान्विति में जिम्मेदारी से कार्य करें – जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

जयपुर – आमजन को स्वच्छ व सुचारू पेयजल उपलब्धता के लिए जिम्मेदारी से कार्य करने का संकल्प दिलाते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने नव नियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को कहा कि क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें एवं जनता की पेयजल समस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता से कार्य करें।

श्रीमती माहेश्वरी ने सोमवार को जयपुर स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र दुर्गापुरा में मुख्य अतिथि के रूप में नव नियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं के एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला में कहा कि कनिष्ठ अभियंता विभाग की रीड़ की हड्डी है। उन्होंने नव नियुक्त अभियंताओं को विभाग की कार्यप्रणाली व उद्देश्यों से अवगत करवाया। साथ ही कहा कि आप सभी अभियंताओं का प्रथम उद्देश्य आमजन में विभाग की छवि को सुधारना है एवं पेयजल योजनाओं को तय समय सीमा में लागू करना होना चाहिए। उन्होंने पेयजल योजनाओं में गुणवता के साथ कभी भी समझौता नहीं करने को कहा एवं इस प्रकार की शिकायत मिले वो तुरन्त उच्च अधिकारियों को अवगत करवाए। उन्होंने आमुखीकरण कार्यशाला में कहा कि सालभर में अच्छा कार्य करने वाले 2 कनिष्ठ अभियंताओं को राज्यस्तर पर समानित करवाया जाएगा।
आमुखीकरण कार्यशाला में विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती ने भी नव नियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को विभाग की कार्य प्रणाली व नियमों से अवगत करवाते हुए कहा कि कनिष्ठ अभियंता पेयजल योजनाओं को सुचारू रूप से आमजन तक पुहंचाने वाले क्षेत्र के अभियंता है। इन्हें अधिक संवेदन शीलता व सजगता से कार्य करना चाहिए। एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला में नव नियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा संचालित विभिन्न पेयजल योजनाओं व विभाग की कार्यप्रणाली व नियमों से विस्तार से अवगत करवाया गया ताकि नव नियुक्त कनिष्ठ अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के संचालन को सुचारू व निर्बाध बनाए रखे।
आमुखीकरण कार्यशाला में विभाग के मुख्य अभियंता मुख्यालय श्री सीएम चौहान, मुख्य अभियंता प्रशासन श्री अखिल जैन, मुख्य अभियंता ग्रामीण श्री उमेश डीगरा, मुख्य अभियंता तकनीकी श्री सीएस छतवानी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता परियोजना श्री सुबोध जैन व विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहे।

Related post

महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ : सूत्रों ने लगभग 40 लोगों के मरने की पुष्टि की

महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ : सूत्रों ने लगभग 40 लोगों के मरने की पुष्टि…

प्रयागराज,   (रायटर) –  उत्तर भारत में महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ में दर्जनों लोग मारे…
सीवेज पंपिंग स्टेशन : दम घुटने से दो श्रमिकों की कथित मौत :एनएचआरसी

सीवेज पंपिंग स्टेशन : दम घुटने से दो श्रमिकों की कथित मौत :एनएचआरसी

नई दिल्ली:–एनएचआरसी, भारत ने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में सीवेज पंपिंग स्टेशन की सफाई करते समय…
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदर जैदी और सात अन्य पुलिसकर्मियों कोआजीवन कारावास

हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदर जैदी और सात अन्य पुलिसकर्मियों कोआजीवन कारावास

चंडीगढ़ की विशेष सीबीआई अदालत ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदर जैदी और सात…

Leave a Reply