• April 19, 2017

पेपर लीक प्रकरण –सरकारी व्याख्याता, अनुभाग अधिकारी गिरफ्तार

पेपर लीक प्रकरण –सरकारी व्याख्याता, अनुभाग अधिकारी  गिरफ्तार

जयपुर—— राज्य सरकार के निर्देशन में एसओजी द्वारा विश्वविद्यालयों के पेपर लीक के प्रकरण में 17 अप्रेल 2017 को की गयी कार्यवाही के अनुसरण में अभियान जारी रखते हुए अब तक कुल 6 प्रकरण दर्ज किये गये हैं।

इन प्रकरणों में कुल 13 आरोपीगण गिरफ्तार किये जा चुके हैं। एडीजी एटीएस एवं एसओजी श्री उमेश मिश्रा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को एसओजी द्वारा विश्वविद्यालय प्रश्न पत्र लीक प्रकरण के प्रथम चरण में 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।

इसके पश्चात् 3 अन्य प्रकरण दर्ज कर 5 और अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में नंदलाल सैनी (कार्मिक, गोपनीय शाखा, राजस्थान विश्वविद्यालय), शंकर चौपड़ा, व्याख्याता कालाडेरा महाविद्यालय, चन्द्रप्रकाश सिन्धी (कोचिंग संचालक, बांदीकुई), अखिल रावत, अजय कुमार सैनी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि उल्लेखनीय है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के एम.ए. प्रीवियस ए.बी.एस.टी.पेपर द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा 13 अप्रेल 2017 को आयोजित की गयी थी। उक्त परीक्षा के प्रश्न पत्र सैटर के संबंध में विश्वविद्यालय के गोपनीय शाखा के अनुभाग अधिकारी नंदलाल सैनी द्वारा सूचना लीक करने पर आरोपीगण द्वारा पेपर सैटर से सीधे ही संपर्क कर परीक्षा से पूर्व 12 अप्रेल 17 को ही प्रश्नपत्र प्राप्त कर लिया गया।

इसी प्रकार राजस्थान विश्वविद्यालय के एम.ए. फाईनल भूगोल के ‘वाटर रिसोर्स‘ एवं ‘एडवांस ज्योग्रॉफी ऑफ इण्डिया‘ के प्रश्नपत्र परीक्षा से पूर्व ही 8 अप्रेल 17 को शंकर चौपड़ा, व्याख्याता कालाडेरा महाविद्यालय द्वारा भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष जे.पी. जाट को बता दिये गये।

श्री उमेश मिश्रा ने बताया कि एसओजी की टीम द्वारा 17 अप्रेल 17 को दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में मुताबिक ईत्तला कार्यवाही करते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय की बी.कॉम पार्ट द्वितीय इनकम टैक्स प्रश्नपत्र को परीक्षा से पूर्व लीक करने के आरोप में दबिश देते हुए कोचिंग संचालक चन्द्रप्रकाश सिंधी सहित गिरफ्तार कर जयपुर लाकर प्रकरण दर्ज किया गया।

उक्त सभी अभियुक्तगण को आज न्यायालय में पेश किया जाकर 23 अप्रेल 2017 तक का पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। समस्त 6 प्रकरणों में अनुसंधान जारी है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply