• December 1, 2020

पेंशन की हर टेंशन एक मैसेज में खत्म -7004042219 वॉट्सऐप नंबर

पेंशन की हर टेंशन एक मैसेज में खत्म  -7004042219   वॉट्सऐप नंबर

जीवित प्रमाण पत्र के लिए दी गई सहूलियत, 28 फरवरी तक का समय

पटना —- अब पेंशन की हर टेंशन एक मैसेज में खत्म हो जाएगी। कर्मचारियों से जुड़ी हर समस्या के समाधान को लेकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया है। इस नंबर से सभी समस्या का समाधान बस मैसेज मिलते ही कर दिया जाएगा।

इस नंबर पर करें शिकायत

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के आयुक्त रजनीकांत सिन्हा का कहना है कि कोरोना काल में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान करने को लेकर वॉट्सऐप नंबर 7004042219 जारी किया गया है। इस पर पेंशन से लेकर कर्मचारियों की हर टेंशन एक शिकायत पर दूर हो जाएगी। पीएफ से लेकर अन्य सभी समस्याओं का समाधान इसी नंबर पर मिलने वाली शिकायतों के आधार पर कर दिया जाएगा। इसके लिए पूरी टीम काम कर रही है।

कोरोना काल में बंद नहीं होगी पेंशन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के आयुक्त रजनीकांत सिन्हा ने बताया कि पेंशन योजना-1995 के पेंशनरों की पेंशन कोरोना काल में भी बंद नहीं होगी। महामारी एवं बुजुर्गों को कोरोना वायरस से जल्द संक्रमित होने की संभावना को लेकर संगठन में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की समय सीमा को नवंबर से बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 कर दिया गया है। अभी तक पेंशनर द्वारा अपना जीवन प्रमाण पत्र 30 नवम्बर तक जमा करने का प्रावधान है, जो जमा करने की तिथि से एक वर्ष तक के लिए वैध होती है।

यहां जमा कर सकते हैं प्रमाण पत्र

आयुक्त रजनीकांत सिन्हा ने बताया कि पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केंद्र आदि), पेंशन का भुगतान करने वाले बैंक की शाखाओं में तथा पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते हैं।

पेंशनर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर की जानकारी के लिए
(https://locator.csccloud.in ) तथा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपने घर पर अथवा अपनी सुविधानुसार कही भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने हेतु संलग्न लिंक

(https://ccc.cept.gov.in/covid/request.aspx ) पर ऑनलाइन कर सकते हैं।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply