• September 25, 2018

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी पर अनुसंधान के लिए शोधपीठ की स्थापना करने की आवश्यकता

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी पर अनुसंधान के लिए शोधपीठ की स्थापना करने की  आवश्यकता

जयपुर—— राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने कहा है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचार और कार्य गहन शोध के विषय हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर शोध की पहल करनी चाहिए।

श्री सिंह ने वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी पर अनुसंधान के लिए शोधपीठ की स्थापना करने की आवश्यकता प्रतिपादित की है।

राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री सिंह ने कोटा के वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह पर छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकगण और विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री सिंह ने समारोह में भेजे शुभकामना संदेश में विश्वविद्यालय प्रशासन से अटलजी पर अनुसंधान कार्य कराये जाने की अपेक्षा की है।

दूरस्थ शिक्षा को नया रूप देना जरूरी
कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने कहा है कि ऑनलाइन शिक्षा का दौर शुरू हो गया है। बदलते परिदृश्य में दूरस्थ शिक्षा को नया रूप देना आवश्यक है।

विश्वविद्यालय सामाजिक भागीदारी को समझें

राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने कहा है कि विश्वविद्यालय सामाजिक भागीदारी को समझें। ऎसे कार्यक्रमों का संचालन करें कि युवा पीढ़ी को गांव, गरीब और जरूरतमंद की पीड़ा का एहसास हो सके। श्री सिंह ने कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्वों का ज्ञान छात्र-छात्राओं को कराना जरूरी है ताकि युवा जिम्मेदारियों को समझें। राज्यपाल ने कहा कि ऎसे नवाचारों से समाज का उत्थान होगा और नये वातावरण का निर्माण हो सकेगा।

स्वर्गीय श्री दीनदयाल उपाध्याय को नमन

राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने स्वर्गीय श्री दीनदयाल उपाध्याय जी को उनके जन्म दिवस पर याद किया ओर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजंलि दी है।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply