• August 16, 2018

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी भारतीय राजनीति के अटल हस्ताक्षर थे -मुख्यमंत्री

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी भारतीय राजनीति के अटल हस्ताक्षर थे -मुख्यमंत्री

जयपुर——– पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।

श्रीमती राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी मेरे लिए पिता तुल्य और मार्गदर्शक थे। उनका जाना देश के लिए तो अपूरणीय क्षति है ही, मेरे लिए भी एक व्यक्तिगत क्षति है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि स्व. वाजपेयी भारतीय राजनीति के एक अटल हस्ताक्षर थे, देश के लिए जिनका योगदान हमेशा याद रखा जायेगा।

मुख्यमंत्री ने अटल जी की सरलता और सहृदयता को याद करते हुए कहा कि स्व. वाजपेयी जी जब प्रधानमंत्री थे तब उनके साथ मंत्री के तौर पर काम करने का अवसर मुझे मिला, वह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

श्रीमती राजे ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त प्रियजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Related post

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ———–  येल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन और सीवोटर इंटरनेशनल द्वारा किए गए…
स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

कविता कुमारी  (गया) — करीब 10 वर्ष पूर्व जब केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छ भारत अभियान…
कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

सैयदा तैय्यबा काज़मी (पुंछ, जम्मू)——–  हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की कैंसर से मौत…

Leave a Reply