• June 30, 2020

पूर्व प्रधानमंत्री सिंह और प्रधानमंत्री मोदी मेँ अंतर — शैलेश कुमार

पूर्व प्रधानमंत्री सिंह और प्रधानमंत्री मोदी मेँ अंतर — शैलेश कुमार

दस वर्षों के प्रधामनंत्री के कार्यकाल की गणना ही कर लें ——-
*********************************************

* धर्मनिरपेक्ष के नाम पर मुस्लिम नीति का पैरोकार , हिन्दू आतंकवाद।

* 5 जुलाई 2005 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि ब्लास्ट,*

* 29 अक्टूबर 2005 दिल्ली में तीन सीरियल ब्लास्ट (62 मृत)*

* 7 मार्च 2006 बनारस के संकटमोचन मंदिर ब्लास्ट (28 मृत)*

* 11 जुलाई 2006 को मुंबई की लोकल ट्रेन सीरियल ब्लास्ट (209 मृत)*

* 25 अगस्त 2007 हैदराबाद ब्लास्ट (42 मृत)*

* 13 मई 2008 जयपुर के सीरियल ब्लास्ट (63 मृत)*

* 25 जुलाई 2008 बंगलोर, 9 सीरियल ब्लास्ट*

* 26 जुलाई 2008 अहमदाबाद में 21 सीरियल ब्लास्ट (56 मृत)*

* 13 सितंबर 2008 दिल्ली, 5 सीरियल ब्लास्ट (30 मृत)*

* 30 अक्टूबर 2008 गुवाहाटी में 18* *सीरियल ब्लास्ट (77 मृत)*

* 26 नवम्बर 2008 का दुर्दांत मुम्बई हमला* —जिसमे दस आतंकियों ने 4 दिन तक मुम्बई को बंधक बनाये रखा और 164 मृत,*

*13 फरवरी 2010 पुणे की जर्मन बेकरी ब्लास्ट (17 मृत)*

*13 जुलाई 2011 मुम्बई का ज्वेलरी बाजार ब्लास्ट (26 मृत)*

*7 सितंबर 2011 दिल्ली का हाइकोर्ट ब्लास्ट (17 मृत)*

*21 फरवरी 2013 का हैदराबाद ब्लास्ट (16 मृत)*
****************************************

*देश के उत्तरपूर्वी राज्यो में ब्लास्ट की सिलसिला जारी रहा ।

* सारे ब्लास्ट पाकिस्तान के * *आतंकी अपने यहां के सहयोगियों की मदद से कर जाते थे,*

* मसलन मुम्बई की लोकल ट्रेनों का ब्लास्ट हो या 26/11 का दुर्दांत हमला,*

* मसलन देश के सपूत दो वीर जवान शहीद सुधाकर सिंह एवं शहीद हेमराज के सर काटे जाने कि घटना हो,*

* कांग्रेस या यूपीए के नही, हम सभी भारतवासियों के प्रधानमंत्री थे,*
*****************************************************************

* सबसे बड़ा दुखद और अपमान जनक घटना तब हुई जब कॉंग्रेस के महासचिव ने अध्यादेश को सरेआम फाड़ दिया।

* 10 जनपथ खुलेआम 10 % मे बदल गया।

* आपके आने के बाद देश ने गर्व किया था की देश को पहली वार विद्वान अर्थविद मिला है भारत का सर गर्व से ऊंचा होगा लेकिन देश मे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की स्थिति बद बत्तर हो गया ।

* वर्तमान मे नरेंद्र दामोदर मोदी और आप मे एक ही समानता है की अर्थ व्यवस्था सुधार नहीं सके ।

*प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री सिंह मे एक समानता है — दोनों गरीबों और मजदूरों की स्थिति बेहाल करने मे कामयाव रहें।

* दोनों मे समानता है की अर्थ व्यवस्था सुधारने के बदले मोदी सरकार बहाने बना कर खाते मे रुपया भेज रही है जिसका कोई भविष्य नहीं हैं और जनता को अर्थ व्यवस्था से भटका रही है। लेकिन सिंह कल मे औद्योगपति के लिए बैंक कुबेर का भंडार बन गया था । जबकि मोदी काल मे मुद्रा लोन गरीबों को नहीं दी जा रही है ।

* मोदी काल की घरेलू नीति अस्त व्यस्त है और अराजक की काल है लेकिन आप के काल मे पाकिस्तानी देश मे आतंक मचा रखा था।

* यह सत्य है की वर्तमान मे मोदी सरकार की अपनी कोई योजना नहीं हैं वह आपके ही 40 -50 वर्षों से चली आ रही सुसुप्त योजना को क्रियान्वित कर रही है।

* आपके काल कोई निश्चित नहीं था मोदी काल मे वही काम निश्चित समय मे होता है।

* आपके काल मे विदेशों मे नाक काटी जा रही थी लेकिन मोदी के काल मे सर और नाक दोनों ऊंचा है।

* आपकी पार्टी ने 1962 मे अकसाई चीन । 1963 मे काराकोरम पास , 2008 तीया पंगनक और चाबाजी घाटी , 2009 डूम चेली ,2012 मेँ डेमजोक चीन को दान मे दे दिया। वही पर मोदी सरकार ने 15 जून को गलवान घाटी मे चीन को बुरी तरह से मारा।

* मोदी सरकार धर्मनिरपेक्ष को उलट कर सबका साथ सबका विकास के पथ का अनुसरण किया।
अर्थात वोट हिन्दू का और काम मुस्लिम का भी ।

* वश अंतर यही है की आपने चीन को बढ़ावा दिया और मोदी सरकार ने उसे सबक सिखाया.।

* सिंह के काल मे भी वहीं सैनिक थे और मोदी काल मे भी वही सैनिक हैं ।

* लेकिन फर्क क्या है आपको समझने की जरूरत है।

* आप भारत के पूर्व प्रधानमंत्री है , इस हैसियत से दृघ्कालिक सोच रहना चाहिए और देश मे किसी भी पार्टी की सरकार हो उसे सही सलाह देना भी आप जैसे विद्वान के साथ प्रधानमंत्री का अधिकारी बनाता है

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply