- October 9, 2015
पूर्व क्षेत्र कंपनी का प्रशिक्षण संस्थान ‘‘बेस्ट कार्पोरेट ट्रेनिंग सेंटर इन एम.पी.’’
एमिटी यूनिवर्सिटी एवं वर्ल्डवाइड एचीवर्स द्वारा आयोजित बिजनेस लीडर्स समिट एंड अवार्ड-2015 के पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान जबलपुर को ‘‘बेस्ट कार्पोरेट ट्रेनिंग सेंटर इन एम.पी.’’ का पुरस्कार दिया गया है। इस उपलब्धि पर कंपनी के एमडी श्री मुकेश चंद गुप्ता ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।
एमिटी यूनिवर्सिटी एवं वर्ल्डवाइड एचीवर्स ने गत माह कार्पोरेट सेक्टर के सभी प्रशिक्षण संस्थान का सर्वे करवाया था। इनमें प्रदेश के भी लगभग 40 प्रशिक्षण केन्द्र थे। प्रदेश के कार्पोरेट जगत के सभी प्रशिक्षण संस्थान में से पूर्व क्षेत्र कंपनी के प्रशिक्षण केन्द्र को सर्वश्रेष्ठ माना गया।
नयागाँव जबलपुर स्थित सेंट्रल ट्रेनिंग सेंटर में राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रहीं हैं। संस्थान के प्रारंभ में विभागीय लाइनमेन को तकनीकी तथा कर्मचारियों को लेखा प्रशिक्षण दिया जाता था। वर्तमान में उच्च स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध हो जाने से अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्थान को पिछले 3 वर्ष से आईएसओ अवार्ड भी मिल रहा है।