पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय:एनएलसीपीआर के तहत करीब 472 करोड़ रुपए जारी

पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय:एनएलसीपीआर के तहत करीब 472 करोड़ रुपए जारी
नई दिल्ली – पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने राज्‍य के विकास की गाड़ी को पटरी पर लाने और विकास प्रक्रिया की गति में तेजी लाने के लिए विभिन्‍न कदम उठाएं हैं। इन कदमों में समयबद्ध तरीके से ढांचागत परियोजनाओं की निगरानी पर विशेष जोर, चिन्‍हित अवरुद्ध परियोजनाओं के लिए वरीयतापूर्ण वित्‍त पोषण और त्‍वरित पर्यावरण तथा वन मंजूरियां हासिल करना शामिल है।

जुलाई एवं अगस्‍त 2014 के अंतिम सप्‍ताह में प्रत्‍येक राज्‍य के लिए अलग से राज्‍य और केंद्र स्‍तरों पर समाप्‍त न होने वाले संसाधनों की केंद्रीय पूल (एनएलसीपीआर) योजनाओं की समीक्षा की गई।

मंत्रालय की विकासात्‍मक योजनाओं के कारगर क्रियान्‍वयन के लिए गुवाहाटी में 21-22 अगस्‍त को पूर्वोत्‍तर के सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के एक सम्‍मेलन का आयोजन किया गया।

सम्‍मेलन में सभी साझीदारों ने 6 कार्यसमूहों जिनके नाम हैं : सड़क (जलमार्ग/रेलवे/उड्डयन/दूरसंचार से जुड़े संपर्क मुद्दे) : शिक्षा (प्राथमिक एवं उच्‍चतर) और कौशल विकास समेत एचआरडी : जल आपूर्ति, स्‍वास्‍थ्‍य एवं स्‍वच्‍छता : कृषि/बागवनी (पशुपालन/रेशम उत्‍पादन एवं लघु सिंचाई) : बिजली एवं पर्यटन के तहत पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के विकासात्‍मक मुद्दों पर सक्रियतापूर्वक भाग लिया।

एनएलसीपीआर योजनाओं को ज्‍यादा जवाबदेह और पारदर्शी बनाने के लिए संशोधनों पर दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं जिससे सम्‍मेलन में राज्‍यों द्वारा दिए गए सुझावों को उनमें समाविष्‍ट किया जा सके।

परियोजनाओं को पूरा करने में होने वाली देरी से निपटने और राशि को शीघ्र जारी करने के लिए नई परियोजनाओं के चयन, मंजूरी एवं स्‍वीकृति को इस तरीके से युक्तिसंगत बनाया जा रहा है जिससे अक्‍टूबर से अप्रैल तक के राज्‍यों के कार्यसत्र का क्रियान्‍वयन के लिए पूर्ण उपयोग किया जा सके।

पिछले छह महीनों के दौरान एनएलसीपीआर राज्‍य के तहत 400 करोड़ रुपये और एनएलसीपीआर केंद्र के तहत 71.97 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है। एक निर्माण पर्यवेक्षण सलाहकार की नियुक्ति तथा कर्मचारी द्वारा नियमित निगरानी प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है।

क्रियान्‍वयन के विभिन्‍न चरणों में ईमेल अलर्ट के साथ ऑनलाइन तैयारी, डीपीआर की प्रस्‍तुति के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए गए।

पूर्वोत्‍तर क्षेत्र मंत्रालय ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन तथा इनपुट लेने के लिए पूर्वोत्‍तर के सभी सांसदों की एक बैठक आयोजित की।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply