• November 26, 2014

पूर्वोत्‍तर क्षेत्र को राष्‍ट्र की मुख्‍य धारा में लाने के लिए हिन्‍दी महत्‍वपूर्ण – डॉ. जितेन्‍द्र सिंह

पूर्वोत्‍तर क्षेत्र को राष्‍ट्र की मुख्‍य धारा में लाने के लिए हिन्‍दी  महत्‍वपूर्ण – डॉ. जितेन्‍द्र सिंह
नई दिल्ली  –  पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग में राज्‍यमंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि पूर्वोत्‍तर क्षेत्र का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है और इसमें सिर्फ ढांचागत विकास ही नहीं, बल्कि पूर्वोत्‍तर क्षेत्र का राष्‍ट्र की मुख्‍य धारा में सांस्‍कृतिक और सामाजिक एकीकरण भी शामिल है। उन्‍होंने कहा कि पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के कार्यक्रमों में हिन्‍दी का अधिक से अधिक इस्‍तेमाल पूर्वोत्‍तर क्षेत्र को राष्‍ट्र की मुख्‍य धारा में लाने और उनकी संस्‍कृति और परम्‍पराओं को उजागर करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डॉ. सिंह ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में हिन्‍दी पखवाड़े और स्‍वच्‍छता अभियान आदि के आयोजन के दौरान हुई हिन्‍दी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्‍कार भी प्रदान किए।

पुरस्‍कार विजेताओं की सराहना करते हुए डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि मंत्रालय के सभी अधिकारियों को अब सक्रिय होकर कार्य करना चाहिए, ताकि क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ाई जा सके और वहां भी देश के शेष भागों के समान प्रगति हो सके।

उन्‍होंने कहा कि पूर्वोत्‍तर से संबंधित विषय वर्तमान सरकार के लिए बहुत अहमियत रखते हैं। उन्‍होंने भरोसा दिलाया कि आठों पूर्वोत्‍तर राज्‍यों को उनका वाजिब हक मिलेगा। डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्‍व वाली भाजपा सरकार ने ही पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के लिए अलग से मंत्रालय बनाया था। उन्‍होंने कहा कि श्री नरेन्‍द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार भी वर्तमान में जारी परियोजनाओं के काम में तेजी लाकर और नई परियोजनाएं शुरू करके पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए संकल्‍पबद्ध है।

डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के लिए आवंटित धन का जल्‍द से जल्‍द इस्‍तेमाल करने के लिए निर्देश जारी किये जा चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि इस कदम से इस क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज होगी और शेष देश के साथ इसका संबंध भी मजबूत होगा।

प्रधानमंत्री श्री मोदी की निकट भविष्‍य में होने वाली पूर्वोत्‍तर क्षेत्र की यात्रा के बारे में डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि उनके मंत्रालय के सभी कार्य और प्रयास तथा पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के कल्‍याण की गतिविधियां प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से ही संपन्‍न की जा रही हैं। उनकी यात्रा से पूर्वोत्‍तर में जारी ढांचागत विकास परियोजनाओं के प्रति केन्‍द्रीय सहायता को और बल मिलेगा।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply