पूरे देश की स्मार्ट सिटी के रूप में प्रमुख शहर बनकर उभरेगा

पूरे देश की स्मार्ट सिटी के रूप में प्रमुख शहर बनकर उभरेगा

आर.एस. पाराशर ———————– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर प्रदेश की ही नहीं बल्कि पूरे देश की स्मार्ट सिटी के रूप में प्रमुख शहर बनकर उभरेगा। श्री चौहान आज इंदौर के सुपर कॉरिडोर में नव निर्मित सुपर कॉरिडोर सेतु का लोकार्पण कर रहे थे। सेतु का निर्माण 46 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से हुआ है। CM-Super

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि इंदौर में सभी जन-प्रतिनिधि टीम भावना से कार्य कर क्षेत्र के विकास की चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ती हुई आबादी वाले इंदौर शहर में टीसीएस एवं इंफोसिस जैसी आई.टी. कम्पनियों के आने से अनेक लोगों को रोजगार मिलेगा। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी को इंदौर शहर से विशेष लगाव है। वे जब भी प्रदेश में आते हैं इंदौर होकर ही जाते हैं। मुख्यमंत्री ने आर.ओ.बी. निर्माण के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण की टीम एवं निर्माण एजेंसियों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुपर कॉरिडोर आरओबी (सेतु) निर्माण में लगी सभी एजेंसियों एवं आईडीए के अधिकारियों को सम्मानित किया। आठ लेन, दो साईकिल ट्रेक एवं दो फुटपाथ युक्त सुपर कॉरिडोर सेतु की लम्बाई 889.40 मीटर और चौड़ाई 120 फुट है।

महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने कहा कि पूरे इंदौर शहर को स्मार्ट बनाया जाएगा। वर्ष 2015-16 में नगरपालिक निगम इंदौर के राजस्व में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

आईडीए अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर शहर में निर्मित होने वाला एमआर-4 का कार्य भी शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। इसके बनने से सिंहस्थ के यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।

इस अवसर पर विधायक सर्वश्री सुदर्शन गुप्ता, रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, सुश्री उषा ठाकुर एवं श्री मनोज पटेल सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आईडीए उपाध्यक्ष श्री ललित पोरवाल ने आभार व्यक्त किया।

 

 

 

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply