• September 1, 2017

पुष्प अर्पित –देशभक्ति का जज्बा मन में रखें युवा: भूपेंद्र हुड्डा

पुष्प अर्पित –देशभक्ति का जज्बा मन में रखें युवा: भूपेंद्र हुड्डा

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)—जो देश शहीदों का सम्मान करता है वह सदा आगे बढ़ता है इसलिए हमें हमेशा शहीदों का सम्मान करना चाहिए। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बराही गांव में कारगिल शहीद कैप्टन अमित वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कही। बराही गांव में कारगिल शहीद कैप्टन अमित वर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर शहीद सम्मान समारोह का आयोजन छिल्लर -छिकारा खाप व बारह की देख रेख में किया गया था।

शहीद सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने शहीद समारोह में शिरकत कर शहीद कैप्टन अमित वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
1 कारगिल शहीद कैप्टन अमित वर्मा–को नमन–पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून

इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात भारत के वीर सैनिकों की वजह से ही हम लोग अपने घरों में चैन से सो पाते हैं ,इसलिए सभी लोगों को वीर जवानों का सम्मान करना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को देशभक्ति का जज्बा मन में रखना चाहिए। युवाओं को शहीद कैप्टन अमित वर्मा के जीवन से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।

पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कैप्टन अमित वर्मा को नमन करते हुए कहा कि कैप्टन अमित वर्मा जैसे वीर शहीदों की बदौलत ही सीमाओं के साथ सटे अन्य देश भारत से टकराने की हिम्मत नहीं रखते हैं ,क्योंकि उन्हें पता है कि भारत के वीर सैनिक उन्हें हर समय कुचलने का अदम्य साहस रखते हैं। इस अवसर पर आयोजित भंडारें में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने प्रसाद भी ग्रहण किया।

टाइगर हिल पर तैनात थे कैप्टन अमित वर्मा–

शहीद कैप्टन अमित वर्मा के पिता कर्नल सुरेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि 4 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में टाइगर हिल पर अपने सैनिकों के साथ तैनात कैप्टन अमित वर्मा बहादुरी का परिचय देते हुए अनेक दुश्मनों को मारने के उपरांत वीरगति को प्राप्त हो गए थे। बता दें कि शहीद अमित वर्मा के पिता कर्नल सुरेंद्र वर्मा भी 1971 के युद्ध में कारगिल में ही तैनात थे और उन्होंने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे।

शहीद दिवस समारोह के संचालन में छिल्लर छिकारा खाप के प्रधान बलवान, गुलाब सिंह, बारह के प्रधान कपूर, लेफ्टिनेंट जनरल ओमप्रकाश छिल्लर, सुशील बराही,अजीत छिल्लर, राजेंद्र बराही, ब्रहम प्रकाश, नारायण बराही, धर्म सिंह, हुकुम प्रधान, जिला पार्षद रविंद्र बराही, पार्षद युवराज छिल्लर, सीटू बराही, ब्लॉक समिति सदस्य विशाल छिल्लर, रणबीर एसडीओ के अलावा समस्त बराही गांव के लोगों का सहयोग रहा।

इन्होंने भी किए पुष्प अर्पित—

बार के पूर्व प्रधान बिजेंद्र राठी, श्रीनिवास गुप्ता, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन रवि खत्री, सुरेंद्र खत्री, नप वाइस चेयरमैन विनोद कुमार, पार्षद युवराज छिल्लर, राजेश खत्री, संमुद्र सहवाग, मोनू जून, सचिव सुरेंद्र छिल्लर, मुख्तयारे आसोदा, अनिल बराही सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद कैप्टन अमित वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply