• September 24, 2015

पुष्पक एयरक्राफ्ट सेना की अमूल्य धरोहर है – मुख्यमंत्री

पुष्पक एयरक्राफ्ट सेना की अमूल्य धरोहर है – मुख्यमंत्री

जयपुर – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 1965 के भारत-पाक युद्घ की स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर भारतीय सशस्त्र सेनाओं के जांबाजों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सेनाओं के निडर और कर्मठ जवानों की वजह से ही पूरा देश अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है और हमें अपने बहादुर सैनिकों पर गर्व है।

श्रीमती राजे भारतीय सेना की ओर से स्वर्ण जयन्ती समारोह की कड़ी में इसकी बुधवार को सेना के पुष्पक एयरक्राफ्ट के उड़ान प्रदर्शन में हिस्सा ले रही थीं। उन्होंने कहा कि यह विमान भारतीय सेना की अमूल्य धरोहर है। उन्होंने पुराने साजो-सामान और यादों को संजोकर रखने पर सेनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे नई पीढ़ी को सेनाओं के प्रति सम्मान करने तथा राष्ट्र सेवा की प्रेरणा मिलती है।

जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर आयोजित इस समारोह में सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग-इन-कमाण्ड लेफ्टिनेन्ट जनरल अरूण साहनी, सैन्य अधिकारी और उनके परिजन तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुष्पक एयरक्राफ्ट भारतीय सेना द्वारा तैयार एक अद्भुत एवं उत्कृष्ट विमान है, जिसने 1965 और 1971 के युद्धों में सैन्य कमान्डरों के बीच सम्पर्क माध्यम के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने साधारण लोहे, लकड़ी व कपड़े से बने इस विमान के इतने वर्ष बाद भी ऑपरेशनल रहने पर आश्चर्य व्यक्त किया और सैनिकों को इसके लिए बधाई दी।

श्रीमती राजे ने पुष्पक एयरक्राफ्ट के फ्लाइंग पास्ट का अवलोकन किया तथा झण्डा दिखाकर विमान की अगवानी की। उन्होंने वर्ष 1958 में भारतीय सेना द्वारा तैयार किए गए इस विमान की बनावट, निर्माण सामग्री, संचालन और कमाण्ड कन्ट्रोल के बारे में पायलट तथा सेना के अन्य अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने समारोह में भाग लेने वाले सैन्यकर्मियों, एनसीसी कैडेट्स तथा स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply