• November 19, 2021

पुलिस-प्रशासन एक्‍शन में : 359 जगहों पर छापेमारी

पुलिस-प्रशासन एक्‍शन में : 359 जगहों पर छापेमारी

पटना —— मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंध विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य के 38 में से 26 जिलों में शराब की बरामदगी हुई है।

अवैध शराब को लेकर 359 जगहों पर छापेमारी

राज्य भर में अवैध शराब को लेकर 359 छापेमारी की गई। इसमें छह हजार लीटर से अधिक शराब जब्त की गई। इसमें 1765 लीटर देसी, जबकि 4319 लीटर अंग्रेजी शराब रही। सबसे अधिक 2367 लीटर शराब भभुआ में जब्त हुई।

पूर्णिया में 1800 लीटर, पूर्वी चंपारण में 745 लीटर, नवादा में 141 लीटर व लखीसराय में 135 लीटर शराब की बरामदगी हुई। पटना में महज 80 लीटर शराब मिली।

अन्य जिलों में शराब बरामद की गई। शराब के खिलाफ कार्रवाई में राज्य भर में 44 प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें 33 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शराब की तस्करी में शामिल 11 वाहनों को जब्त किया गया, जिसमें तीन ट्रक व अन्य चारपहिया वाहन थे।

पुलिस ने ध्वस्त की 21 शराब भट्ठी, 16 हजार लीटर शराब जब्त

राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस की कार्रवाई में भी बड़ी संख्या में शराब तस्करों पर कार्रवाई हुई है।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, 13 से 15 नवंबर के बीच राज्य में शराब की 21 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है।

325 कांड दर्ज कर 383 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।

इन तीन दिनों में लगभग 16,663 लीटर शराब पकड़ी गई है। इस दौरान 70 वाहनों को जब्त करते हुए करीब 63,500 रुपये भी बरामद किए गए हैं।

Related post

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ———–  येल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन और सीवोटर इंटरनेशनल द्वारा किए गए…
स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

कविता कुमारी  (गया) — करीब 10 वर्ष पूर्व जब केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छ भारत अभियान…
कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

सैयदा तैय्यबा काज़मी (पुंछ, जम्मू)——–  हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की कैंसर से मौत…

Leave a Reply