• July 31, 2015

पुलिस थाना, पेयजल एवं विद्युत योजनाओं के लिए भूमि आवंटन

पुलिस थाना, पेयजल एवं विद्युत योजनाओं के लिए भूमि आवंटन

जयपुर -जयपुर विकास आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जेडीए के चिंतन सभागार में संपन्न भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 118वीं बैठक में रिंग रोड क्षेत्र में पुलिस थाना, विभिन्न स्थानों पर जल प्रदाय योजना, श्मशान घाट आदि के लिए भूमि आवंटित करने के प्रकरणों का अनुमोदन किया गया।

बैठक में स्टेशन रोड के समीप जयपुर मैट्रो पुलिया के नीचे स्लीप लेन को चौड़ा करने से प्रभावित 13 दुकानदारों को फतेहसिंह की धर्मशाला में नियमानुसार दर पर पुनवार्सित किया जाएगा। रिंग रोड परियोजना क्षेत्र में ग्राम गोनेर एवं सिरोली के आसपास पुलिस थाना तथा जोन-9 के ग्राम बुधसिंहपुरा (सांगानेर) में भारतीय डाक विभाग को स्वचलित डाक प्रसंस्करण सुविधा के लिए संस्थानिक आरक्षित दर पर भूमि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

भूमि एवं संपत्ति निस्तारण की बैठक में जनस्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग को अरविंद नगर एवं आशीष विहार योजना के सुविधा क्षेत्र में जल प्रदाय योजना के लिए भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। इसके अलाव विभाग को दो अन्य स्थानों के तहत नगर वृत दक्षिण में विजय नगर ब्लॉक-एफ, अजमेर रोड तथा निधि विहार ब्लॉक-जी, मांग्यावास में पेयजल आपूर्ति हेतु योजना के लिए नियमानुसार भूमि आवंटित की जाएगी तथा पृथ्वीराज नगर योजना के तहत जोन-17 में उपलब्ध भूमि में से जेडीए की अनुमोदित टैगोर नगर आवासीय योजना में भी पीएचईडी को पेयजल जल के लिए भूमि भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

बैठक में जेवीवीएनएल को अशोक विहार-डी, सेक्टर-जी में 33/11 केवी ग्रिड सबस्टेशन के लिए आरक्षित दर पर भूमि आवंटन करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। इसके साथ ही भारतीय प्राच्य ज्योतिष शोध संस्थान को गोम्स डिफेंस से लगती हुई सुविधा क्षेत्र की भूमि ज्योतिष एवं मेडीकल रिसर्च हेतु भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया।

बैठक में सांगानेर तहसील के ग्राम मनोहरियावाला तथा रघुनाथपुरा उर्फ रातल्या में ग्राम पंचायतों के आवेदन पर श्मशान घाट के लिए भूमि आवंटित किए जाने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। साथ ही बैठक में जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. को बसों की पार्किंग एवं डिपो के लिए सांगानेर तहसील के ग्राम बडी का खेडा में 35 हजार वर्ग मीटर से अधिक भूमि का नियमानुसार आवंटन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जेडीए सचिव श्री पवन अरोडा, निदेशक आयोजना श्रीमती लवंग शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती रश्मि गुप्ता सहित संबंधित उपायुक्तगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

जेडीए ने अवैध निर्माण ध्वस्त किए

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को कार्यवाही करते हुए तीन स्थानों से अवैध निर्माण ध्वस्त किए तथा एक अवैध निर्माण को सील भी किया।

उप मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री खींव सिंह भाटी ने बताया कि जोन-1 में मालवीय नगर स्थित प्लाट नं. बी-287 में पीछे के सेटबेक में छत का अवैध निर्माण कर लिया गया था, जिसे लोखण्डा मशीन से पंक्चर करवाया गया तथा ऊषा कालोनी, प्लाट नम्बर 17 में टीनशेड डालकर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया।

उन्होंने बताया कि पूरण विहार में भूखण्ड़ संख्या-42 के सामने बैनाड़ रोड के पास 30 फीट चौड़ी सड़क पर किए गए अस्थाई को अतिक्रमण को हटवाया तथा जोन-4 में प्लाट नं. सी-31 गोकुल वाटिका, जवाहर सर्किल के पास अवैध निर्माण करने पर सीलिंग की कार्यवाही भी की गई।

—–

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply