• November 5, 2021

पुलिस डाल-डाल – शराब माफिया पांत-पांत

पुलिस डाल-डाल –  शराब माफिया पांत-पांत

अररिया —- बिहार में शराब की तस्करी के लिए माफिया तरह तरह के उपाय निकाल रहे हैं। पुलिस खुद को डाल-डाल पर होने का दावा कर रही है तो शराब तस्कर भी साबित कर रहे हैं कि वह पांत-पांत पर हैं। अररिया में शराब तस्करों की ऐसी ही करतूत पकड़ी गई है। यहां मारुति वैन के नीचे तहखाना बनाकर शराब की तस्करी हो रही थी।

पुलिस ने नरपतगंज से फारबिसगंज फोरलेन हाईवे पर शुक्रवार को विदेशी शराब लदी मारुति वैन को पकड़ा। गाड़ी के साथ चालक और एक तस्कर को भी पकड़ा गया। जब गाड़ी की जांच की गई तो सीट के नीचे तहखाना बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी।

पुलिस के अनुसार फारबिसगंज की ओर से सफेद रंग की मारुति वैन संख्या बीआर 11डी 2131 जैसे ही नरपतगंज थाना चौक के सामने पहुंची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे रोकी। गाड़ी के रुकते ही चालक और तस्कर थाना की बाउंड्री तड़प कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।

गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर करीब 10 कार्टून से ज्यादा की मात्रा में विदेशी शराब एवं बीयर जप्त की गई। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि तस्करी की करीब 10 कार्टून शराब जब्त की गई है। गाड़ी के साथ चालक एवं तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। बताया कि जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply