पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में नवनिर्मित वार रुम का लोकार्पण

पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में नवनिर्मित वार रुम का लोकार्पण

रायपुर -(तम्बोली/अर्जुन)——- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को जगदलपुर के लालबाग में स्थित पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में नवनिर्मित वार रुम का लोकार्पण किया। उन्होंने यहां स्थापित आधुनिक तकनीकों एवं हाईटेक मशीनों के संबंध में भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों के साथ नक्सल मोर्चे पर अपनाई जाने वाली रणनीति के संबंध में भी पुलिस अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाईटेक उपकरणों से लेस इस आधुनिक तकनीकयुक्त वाररुम के माध्यम से देश-विदेश की निगरानी की जा सकती है।

यहां पूरी दुनिया के आधुनिक उपकरण उपलब्ध है, जिनमें यूएवी रेडार व इंफ्रारेड यूएवी भी शामिल है। इस वार रुम में बैठकर पूरी ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की जा सकती है। इस हाईटेक वार रुम में हर कैडर के नक्सलियों का पूरा बायोडाटा फोटोग्राफ, नाम, कैडर व इतिहास की जानकारी उपलब्ध है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ करने के पूर्व अधिकारियों को यहां प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

इस अवसर पर कमिनश्नर श्री दिलीप वासनीकर, पुलिस महानिरीक्षक श्री एसआरपी कल्लूरी, कलेक्टर श्री अमित कटारिया, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र नारायण दाश, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply