पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में नवनिर्मित वार रुम का लोकार्पण

पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में नवनिर्मित वार रुम का लोकार्पण

रायपुर -(तम्बोली/अर्जुन)——- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को जगदलपुर के लालबाग में स्थित पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में नवनिर्मित वार रुम का लोकार्पण किया। उन्होंने यहां स्थापित आधुनिक तकनीकों एवं हाईटेक मशीनों के संबंध में भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों के साथ नक्सल मोर्चे पर अपनाई जाने वाली रणनीति के संबंध में भी पुलिस अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाईटेक उपकरणों से लेस इस आधुनिक तकनीकयुक्त वाररुम के माध्यम से देश-विदेश की निगरानी की जा सकती है।

यहां पूरी दुनिया के आधुनिक उपकरण उपलब्ध है, जिनमें यूएवी रेडार व इंफ्रारेड यूएवी भी शामिल है। इस वार रुम में बैठकर पूरी ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की जा सकती है। इस हाईटेक वार रुम में हर कैडर के नक्सलियों का पूरा बायोडाटा फोटोग्राफ, नाम, कैडर व इतिहास की जानकारी उपलब्ध है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ करने के पूर्व अधिकारियों को यहां प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

इस अवसर पर कमिनश्नर श्री दिलीप वासनीकर, पुलिस महानिरीक्षक श्री एसआरपी कल्लूरी, कलेक्टर श्री अमित कटारिया, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र नारायण दाश, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply