पुलिस की रक्षा :: पैसा लाओ, चुनाव चिन्ह ले जाओ

पुलिस की रक्षा :: पैसा लाओ, चुनाव चिन्ह ले जाओ

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा )-  यह खबर पढ़कर आश्चर्य होगा कि खाकी वर्दी की रक्षा अब पब्लिक को करनी पड़ रही है। चोरों से परेशान बड़ोखर क्षेत्र की जनता जब पुलिस को बुलाती है तो रात को लौटते वक्त वहां की जनता पुलिसकर्मियों को स्टेशन थाने तक छोडऩे आती है, यह हमारे शहर की बहादुर पुलिस है। पिछले 15 दिनों से क्षेत्र की जनता चोरों की आमद से परेशान है और पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। जनता ने थाने का घेराव कर पुलिस अधीक्षक से थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है।

बड़ोखर क्षेत्र के  निवासियों ने स्टेशन थाने का घेराव करते हुए बताया कि पिछले 15 दिन से उक्त क्षेत्र में रात्रि 1 बजे के बाद चोरों की आमद होती है और वह चोरी, डकैती की फिराक में घूमते हैं एवं कई वारदातों को अंजाम भी दे चुके हैं। इस संबंध में निवासियों ने कई बार स्टेशन रोड थाना प्रभारी हितेन्द्र राठौर को सूचना देकर सचेत किया, परंतु कोई उचित कार्रवाई उनके द्वारा नहीं की गई। स्थिति यह है कि कुछ पुलिसकर्मियों को भेज देते हैं, जिन्हें रात में अकेले बापस आने में डर लगता है। वहां की पब्लिक को उन्हें स्टेशन थाने तक छोडऩे आना पड़ता है। यह मुरैना शहर की खाकी वर्दी की हालत है। जिससे अब बदमाश नहीं केवल आम लोग डरते नजर आते हैं।

क्षेत्र के वाशिंदों की मानें तो पिछले 15 दिन में कई चोरियां बड़ोखर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से हो चुकी हैं। नन्दे का पुरा रोड हीरामन बाबा मंदिर के पास रहने वाले कुशवाह समाज के एक व्यक्ति के घर से चोरी की वारदात हुई तो वहीं पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास रहने वाले एक तोमर समाज के घर से चोर गिरोह सोने चांदी के जेवर ले गया। हनुमान मंदिर के पास रहने वाले बद्री शर्मा ने बताया कि गत रात्रि को 1 बजे के लगभग जब आसपास के लोग अलाव जलाकर अपने घरों की सुरक्षा कर रहे थे, तब 15-20 लोगों का एक गिरोह हथियार लिए दिखाई दिया, जिनमें दो महिलाऐं भी बताई जाती हैं।

चोरों ने मुंह ढक रखे थे और वाशिंदों सेे बोले कि सोए नहीं हो, क्या कर रहे हो, जब बदमाश और अधिक बोले तो वहां के निवासी भी बंदूक लाने की बात करने लगे और बदमाश निकल भागे। बद्री शर्मा के मुताविक स्टेशन थाना प्रभारी हितेन्द्र राठौर को कई बार सूचना दी गई, परंतु वह स्वयं न आकर 2-3 पुलिसकर्मियों को भेज देते हैं, जो चोरों को न तलाशते हुए उल्टे वहां के निवासियों से सवाल जबाव करते हैं।
कांग्रेस नेताओं के साथ एसपी को दिया ज्ञापन
बड़ोखर क्षेत्र के निवासियों ने चोरों के आतंक से परेशान होकर बुधवार की सुबह थाना घेरा और उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां किसान कांग्रेस के अध्यक्ष गिर्राज डण्डौतिया, पूर्व प्रवक्ता राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए चोरों को पकडऩे तथा निष्क्रिय थाना प्रभारी को हटाने की मांग की।

पैसा लाओ, चुनाव चिन्ह ले जाओ
मुरैना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रघुराज सिंह कंषाना ने जिले के मौजूदा हालातों पर गहन चिंता जताते हुए राज्य सरकार को जनविरोधी करार दिया है, उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां जिले का अन्नदाता खाद के लिए लाठियां खा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण हटाने के नाम पर फुटपाथियों के समक्ष आज रोजी रोटी का संकट खड़ा कर दिया गया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कंषाना के निज निवास पर आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान किसानों को अन्नदाता कह कर उन्हें खोखला सम्मान देने में तो किसी तरह की कंजूसी नहीं कर रहे हैं, लेकिन वहीं अन्नदाता आज खाद के लिए पुलिस की लाठियां खाने के लिए मजबूर हो गया है। मुरैना जिला मुख्यालय सहित अम्बाह, पोरसा, बानमोर, जौरा, कैलारस और सबलगढ़ में न सिर्फ खाद के लिए संघर्षरत किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी, बल्कि कई निर्दोष किसानों के खिलाफ चक्काजाम जैसी कार्रवाई के नाम पर आपराधिक प्रकरण भी विभिन्न थानों में पंजीबद्ध कर दिए गए हैं।

खाद न मिल पाने कारण किसानों की फसलें नष्ट होने की स्थिति में पहुंच गई है। मैं पूछना चाहता हूं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आखिर किसानों को खाद क्यों नहीं उपलब्ध करवा पा रहे हैं? श्री कंषाना ने साफ कहा कि शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत रोज कुआ खोद कर पानी पीने वाले गरीब दुकानदारों को प्रशासन की तानाशाही का शिकार होना पड़ रहा है। नगर निगम के अमले ने स्थानीय प्रशासन की अगुआई में न केवल उन्हें बेघर और बेरोजगार कर दिया है, बल्कि इनके विस्थापन की बात भी जिम्मेदार अधिकारियों की समझ में नहीं आ रही है।

उन्होंने कहा कि बेशक शहर को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए अतिक्रमण मुक्त करना जरूरी है, लेकिन इसका यह मतलब भी कदापि नहीं होना चाहिए कि हाथ ठेला वाले दुकानदार और फुटपाथियों को बलपूर्वक खदेड़ कर उन्हें बेरोजगार कर दिया जाए। आज आलम ऐसा है कि यदि हाथ ठेला श्रमिक और फुटपाथ पर दुकानदारी करने वाले लोगों को यदि जल्द ही कहीं विस्थापित नहीं किया गया तो उन्हें भूखों मरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जरूरी होगा कि प्रशासन ऐसे लोगों को बेरोजगार करने से पहले उनके विस्थापन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री कंषाना ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समर में उतरे प्रत्याशियों से स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा आखिर 25 से 50 हजार रूपए किस नियम कानून के तहत जमा करवाए जा रहे है। चुनाव लडऩे का हौसला लेकर आए गरीब प्रत्याशी अब कहां से जुटाऐं इतनी बड़ी रकम? निर्वाचन अधिकारियों ने सीधे आदेश जारी कर दिए है कि जो भी व्यक्ति पंचायत चुनाव लडऩे का मन बना रहे है, वह उक्त वर्णित रकम शासकीय कोष में जमा करें। ऐसी ही एक गरीब प्रत्याशी राजकुमारी पत्नी शिवराम निवासी ग्राम करूआ वार्ड क्रमांक 19 से जनपद सदस्य का चुनाव लड रही है।

जिला निर्वाचन आयोग ने उक्त प्रत्याशी को तब तक चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया, जब तक उससे 25 हजार रूपए का कैश बाण्ड जमा नहीं करा लिया। फिलहाल लोकतंत्र की परिभाषा को निर्वाचन आयोग ने पूर्णत: बदलकर रख दिया है। अब कोई भी गरीब व ईमानदार प्रत्याशी इस नियम के चलते अब चुनाव नहीं लड सकेगा।
उपाध्यक्ष ने लगाए पुलिस प्रशासन पर आरोप
कांग्रेस उपाध्यक्ष रविप्रताप सिंह भदौरिया एडवोकेट ने प्रेस वार्ता के दौरान शहर व जिले की कानून व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस समय जिलेभर के समस्त थानों में भ्रष्टाचार का बोलबाला चरम सीमा पर है। स्थिति यह है कि कैदी की जेल से रिहाई होने के साथ ही थाने की पुलिस कैदी को उठाकर ले जाती है और बिना भेंट पूजा के उसे एक से दो दिन तक बैठाले रखती है।

श्री भदौरिया ने बताया कि नियमानुसार किसी भी अपराधी के अपराधों की जानकारी के लिए पूरे प्रदेशभर से 6 घंटे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है, किंतु थानों के थाना प्रभारी अपराधों की जानकारी के नाम पर कैदियों से धन वसूली करते हैं। उन्होंने स्पष्टत: आरोप लगाया है कि थानों द्वारा की जा रही अवैध वसूली और सरेआम उड़ाई जा रही कानून की धज्जियों में पुलिस अधीक्षक की सहभागिता है।

श्री भदौरिया ने बताया कि मुरैना नगर की स्थिति यह है कि पुलिस निर्दोष पर आरोप मढकर नित प्रतिदिन धन की वसूली करते हैं, जबकि अपराधी पुलिस का संरक्षण प्राप्त कर सरेआम घूमते रहते हैं।

आंगनबाड़ी केन्द्र पर दी रक्तदान
मुरैना। स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस को देशभर में युवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में जयदेवी शिक्षण संस्था एवं नव जीवन ज्योति पर्यावरण समाज सेवा समिति के नेतृत्व में राठौर कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर रक्तदान की जानकारी दी गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 96 में ट्रंच रोड राठौर कॉलोनी पर युवा सप्ताह सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी मीडिया अधिकारी श्रीमती शरदा सिंह, जिला आईईसी सलाहकार शिखा सहाय मौजूद थी। कार्यक्रम में प्रभारी मीडिया प्रभारी ने शासन द्वारा चलाई जा रहीं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, आपका यह दान किसी को मौत से बचा सकता है।

इस अवसर पर शिखा सहाय ने भी शासन की योजनाओं पर प्रकाश डाला। राठौर कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर युवा सप्ताह कार्यक्रम में नवीन सागरिया, मोना शर्मा, जय तिवारी एवं समिति के अध्यक्ष विजय सिंह गुर्जर, डौली मेडम, लक्ष्मी राठौर, राजवती, उर्मिला, सुमन, रचना, नर्मदा सहित बार्ड के अन्य महिला पुरूष भी उपस्थित थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply