पुलिस कर्मी से बाइक सवारों ने लूटे 4 लाख रूपये

पुलिस कर्मी से बाइक सवारों ने लूटे 4 लाख रूपये

फिरोजावाद (विकासपालिवाल) –  प्रतापपुर चौराह पर एक पुलिस कर्मी के साथ लुटेरो ने डिग्गी मे रखे  स्थित 4 लाख रूपये दो बदमाशों ने लूट लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शिकोहाबाद के प्रतापपुर चौराह पर उस समय हडकम्प मच गया जब एक सिपाही बीरेन्द्र पुत्र रामसिह निवासी ककरारा थाना खैरगढ थाना शिकोहाबाद के स्टेट बैक से 4 लाख रूपये निकालकर अपने घर पर बाइक से जा रहे थे उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा था जैसे ही वह प्रतापपुर चैराह पर पहुॅचे तो वहाॅ पर अपने बच्चे और पत्नी को जूस पिलाने के लिये मोटर साइकिल को रोक लिया तथा रूपये से भरा थैला बाइक की डिग्गी मे रख दिया।

पहले से घात लगाये बाइक सवार दो युवक जिसमे एक युवक बाइक लेकर कुछ दूरी पर खडा रहा जब कि उसका साथी बदमाश सिपाही बीरेन्द्र के नजदीक आकर उनकी बाइक की डिग्गी से 4 लाख रूपये लेकर भागने लगा तभी उसकी पत्नी ने देखा तो वह चिल्लाने लगी आस-पास के लोगो की भीड एकत्रित हो गयी। तब तक बाइक सवार दोनो लुटेरे सुभाष तिराह की तरफ भागने मे सफल रहे। वहीं लूट होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। तथा लूट की जाॅच पडताल कर पीडित वीरेन्द्र को थाना लेकर आयी वही पूछताछ के लिये जूस विके्रता हमीद को भी पकडकर लायी । वीरेन्द्र ने थाने मे लिखित तहरीर दी है।

वही विगत 10 जून को भी सांय 6बजकर 30 मिनट पर बडा डाकघर से मात्र 10 कदम की दूरी पर पहले से ही घात लगाये दो मोटर साइकिल सवार बदमाशो ने उनसे रूपयो से भरा बक्सा तमंचा के बल से लूट लिया तथा विरोध करने पर जागेन्द्र सिंह के सिर में बट मारकर घायल कर दिया। इसमें 19 लाख सरकारी कैश लुटेरे लूट ले गये थे, जिसका अभी तक पुलिस खुलासा भी नही कर पायी थी कि एक सप्ताह के अन्दर लुटेरों ने दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली। अब देखना कि पुलिस इन खुलासो को कब तक खुलासा कर पायेगी ? यह तो आगे आने वाला समय ही बतायेगा।  इधर थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने कहा है कि अभियुक्तो की तलाश शुरू कर दी गयी।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply