पुलिस और जनता दोनों बधाई के पात्र–मुख्यमंत्री श्री चौहान

पुलिस और जनता दोनों बधाई के पात्र–मुख्यमंत्री श्री चौहान

सिमी आतंकियों के भागने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी आतंकियों के भागने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर सभी आतंकियों को मुठभेड़ में मार दिया है। पुलिस ने जनता से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। इसके लिये पुलिस और जनता दोनों बधाई की पात्र हैं।

यह आतंकी रात ढाई से तीन बजे के बीच जेल हेड कांस्टेबल की हत्या कर फरार हो गये थे। घटना को गंभीरता से लेते हुए डी.आई.जी.जेल, जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक और सहायक अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। ए.डी.जी.जेल को हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि घटना की जाँच की जा रही है। जांच के लिये पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जाँच के बाद प्राप्त तथ्यों के आधार पर दोषियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से बात कर घटना की जाँच नेशनल इन्वेस्टीगेटिंग एजेंसी से करवाने का निर्णय लिया गया है ताकि घटना के पीछे कोई अंतर्राष्ट्रीय कारण हो, तो उनकी जाँच की जा सके। ए.डी.जी. जेल के पद पर श्री सुधीर शाही को पदस्थ करने का निर्णय लिया गया है।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply