• April 21, 2018

पुलिस अलंकरण समारोह-2018 सीआईडी (सीबी) के 61 पुलिसकर्मी सेवा चिन्ह से सम्मानित

पुलिस अलंकरण समारोह-2018 सीआईडी (सीबी) के 61 पुलिसकर्मी सेवा चिन्ह से सम्मानित

जयपुर———— अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध श्री पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को प्रातः पुलिस मुख्यालय के सभाकक्ष में सीआईडी अपराध शाखा के 61 पुलिसकर्मियों को सर्वोत्तम, अति उत्तम, उत्तम सेवा चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किये। उन्होंने सभी सम्मानित पुलिस जवानों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
1
श्री सिंह ने इस अवसर पर पुलिस जवानों को सम्बोधित करते हुए उन्हें दिये गये सम्मान रूपी सेवा चिन्ह की मर्यादाओं को बनाएं रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सर्वोत्तम, अति उत्तम, उत्तम सेवा चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र हमें कर्तव्यों के प्रति और अधिक जिम्मेदार बनाते है । इसके साथ ही यह सम्मान स्वयं की कार्य क्षमता बढ़ाने के साथ दूसरों को भी अच्छे कार्यों के लिये प्रेरणा देता है।

श्री सिंह ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में 9 पुलिसकर्मियों- उप निरीक्षक श्री रामचंद्र बैरवा, हैड कांस्टेबल सर्वश्री राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार, नेमाराम, मोहनलाल व कैलाश चंद, महिला कांस्टेबल श्रीमती सुनीता माथुर, कांस्टेबल चालक श्री लाल सिंह व कांस्टेबल श्री सूरजमल को सर्वोत्तम सेवाचिन्ह प्रदान किये।

उन्होनें 38 पुलिसकर्मियों सहायक उप निरीक्षक श्री विनोद कुमार शर्मा व श्री गोपाल लाल शर्मा, हैड कांस्टेबल सर्वश्री सरदार मल जाट, हंसराज मीणा, नरपत सिंह, बलवीर सिंह व सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल सर्वश्री दाताराम, जुगल किशोर शर्मा, प्रेम सिंह नेगी, दुलीचंद, राधेश्याम सिंह, महावीर प्रसाद मीणा, कमलेश कुमार, रामचंद्र यादव, मुकेश चंद, तेजपाल, प्रेम सिंह, नंद सिंह, श्यामलाल, अनिल खत्री यज्ञदेव सोनी व दिनेश कुमार, कांस्टेबल चालक सर्वश्री हेमंत सिंह, जगदीश प्रसाद, राजेंद्र कुमार यादव, दिनेश चंद, रतनलाल, केसरी सिंह, जगदीश प्रसाद, हाकम खां, मथुरेश, जगदीश कुमार, रमेश चंद शर्मा, रामचंद्र गुर्जर, धूप सिंह, जगदीश प्रसाद व रमेश दत्त यादव को अति उत्तम सेवाचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

14 पुलिसकर्मियों पुलिस निरीक्षक श्री सुरेंद्र यादव व श्री सुनील शर्मा, पुलिस उप निरीक्षक श्री गणेश कुमार सैनी व श्री ओम प्रकाश, हैड कांस्टेबल श्री जितेंद्र सिंह, श्री सूरजभान सिंह व श्री शैलेन्द्र कुमार, महिला कांन्स्टेबल श्री राजेंद्र कुमारी व श्रीमती नसरीन परवीन तथा कांस्टेबल श्री धुड़ा राम जाखड़, श्री जगदीश प्रसाद व श्री गोपाल बहादुर, कांस्टेबल चालक श्री गौरी शंकर त्रिपाठी व श्री गंगाधर मीणा को उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किया ।

समारोह में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री गोविन्द गुप्ता, महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी (सीबी) श्री हरिप्रसाद शर्मा व श्री महेन्द्र सिंह चौधरी, उप महानिरीक्षक पुलिस श्री लक्ष्मण गौड़, पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply