पुराने कब्जाधारी गरीबों को आवासीय भूमि पट्टा दिया जायेगा

पुराने कब्जाधारी गरीबों को आवासीय भूमि पट्टा दिया जायेगा

मनोज पाठक  ०००००००००००००००००००००००००० मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पुराने कब्जाधारी गरीबों को आवासीय भूमि पट्टा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुरानी अवैध कॉलोनियों को भी वैध बनाने की कार्यवाही की जा रही है। श्री चौहान आज सतना नगर की हनुमान नगर नई बस्ती में जन-संवाद कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार गरीब, बेसहारा, पीड़ित और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गरीबों को रहने के लिये छत मिले, उसे पट्टा मिले, इसके लिये राज्य सरकार शीघ्र ही नीति बनाने जा रही है। पट्टा देने के बाद घर बनाने के लिये भी राज्य सरकार मदद देगी। श्री चौहान ने कहा कि इसी तरह पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध बनाया जायेगा, ताकि उन्हें बुनियादी सुविधाएँ मिल सकें। श्री चौहान ने जन-संवाद में उपस्थित नागरिकों से, जिनमें साइकल रिक्शा, हाथ-ठेला, सब्जी बेचने वाले, घरों में काम करने वाली दीदी और श्रमिकों से सीधा संवाद करते हुए पूछा कि उनके लिये बनायी गयी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं।

श्री चौहान ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिये कि 10 जनवरी, 2016 को नई बस्ती में शिविर लगाकर वंचित लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाया जाये। श्री चौहान ने उचित मूल्य दुकान से मिलने वाले राशन और छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तक और गणवेश मिलने की जानकारी ली।

श्री चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार पिछले एक साल में देश के कल्याण और गरीबों के विकास के लिये निरंतर काम कर रही है। श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत का विदेशों में सम्मान बढ़ा है।

मुख्यमंत्री ने नई बस्ती के हाई स्कूल को अगले शिक्षा सत्र में हायर सेकेण्डरी में उन्नयन करने की घोषणा की। इस मौके पर सांसद श्री गणेश सिंह, विधायक श्री शंकरलाल तिवारी, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी यादव तथा महापौर सुश्री ममता पाण्डे उपस्थित थीं।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply