• March 29, 2018

पुरस्कार वितरण समारोह–हर क्षेत्र में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभागिता दर्ज करानी होगी– सी.ई.ओ. शिखा

पुरस्कार वितरण समारोह–हर क्षेत्र में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभागिता दर्ज करानी होगी– सी.ई.ओ. शिखा

झज्जर (न्यूटन स्कूल)—शहर के कासेली रोड स्थित न्यूटन उच्च विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह गुरूवार को भव्य ढंग से आयोजित हुआ। समारोह में झज्जर जिला परिषद सीईओ शिखा बतौर मुख्यातिथि के रूप् में समारोह में पहुंची। जिला परिषद रेवाडी सीईओ आशीष वशिष्ठ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Capture

समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंची सीईओ शिखा ने तथा श्री वशिष्ठ ने संस्थान प्रबंधन पदाधिकारियों के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में कक्षा नर्सरी से नौवीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।

जिला परिषद् सी.ई.ओ. शिखा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बदलते परिवेश में महज शिक्षा प्राप्ति ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज करानी होगी । ऐसे में न्यूटन शिक्षण संस्थान द्वारा बेहतर ढंग से अपने दायित्व को निभाया जा रहा हैं, जिसके लिए प्रबंधन समिति तथा शिक्षकगण बधाई के पात्र हैं।

उन्होनें कहा कि संस्थान की ओर से सरकार की योजनाओं की अनुपालना सही तरीके से की जा रही है। उन्होनें उपस्थित अभिभावको को अपने बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार बनाए रखते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि जिला परिषद् सी.ई.ओ. रेवाड़ी आशीष वशिष्ठ ने संस्थान की ओर से दी जा रही शिक्षा प्रणाली की सरहाना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा की अलख जगाने के साथ- साथ संस्कारों का समावेश भी इस संस्थान में किया जा रहा है। उन्होंने खुशी जताई कि हर वर्ष मेडिकल,इंजीनियरिंग, सैन्य व प्रशासनिक क्षेत्र में संस्थान के विद्यार्थियों की उल्लेखनीय भागीदारी झज्जर जिले को गौरवान्वित कर रही है।

संस्थान निदेशक मनोज भारद्वाज, बालेश कादियान,अश्विनी खासा ने अतिथिगण का स्वागत किया। उन्होंने संयुक्त रूप से संस्थान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए शिक्षा के क्षेत्र में झज्जर जिले की युवा पीढ़ी को कुशल मार्ग दर्शन देने का विश्वास दिलाया।

मुख्याध्यापक रोहताश सिंह ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर प्र सहायक सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी दिनेश कुमार,प्रवक्ता विजयपाल,राकेश गोदारा शीतल कुच्छल विकास मलिक,स्टाफ सदस्यगण,अभिभावकगण व विद्याार्थीगण मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply