• September 15, 2015

पीसीपीएनडीटी-बेटी बचाओ: पड़ौसी राज्य के नोडल अधिकारियों की कार्यशाला

पीसीपीएनडीटी-बेटी बचाओ: पड़ौसी राज्य के नोडल अधिकारियों की कार्यशाला

जयपुर – प्रदेश में पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पड़ौसी राज्यों के सीमावर्ती जिलों के नोडल अधिकारियों की मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के माध्यम से एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
यूएनएफपीए के सौजन्य से राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ट द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन व भ्रूण लिंग परीक्षण करने की प्रभावी रोकथाम तथा अनरजिस्टर्ड सोनोग्राफी मशीनों को पकडने के लिए पड़ौसी राज्य पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश व गुजरात के सीमावर्ती जिलों एवं इन राज्यों के राज्य नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी भाग ले रहे हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में इन राज्यों के सीमावर्ती जिलों के नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगे। कार्यशाला में संयुक्त कार्यवाही करने, भ्रूण ङ्क्षलग परीक्षण में पकड़े गये अपराधियों को पकडऩे की सफलता की घटनाओं, अवैध सोनोग्राफी मशीन पकडऩे की कार्य योजना बनाने, “बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान” का प्रचार प्रसार करने तथा नवाचार व अन्य कार्य नीति पर भावी कार्य-योजना बनाई जायेगी।
सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय राजस्थान, केन्द्र व राज्यों को पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समय-समय पर ठोस कदम उठाने के निर्देश जारी किये गये हैं। इन निर्देशों की अनुपालना इस कार्यशाला का आयोजन के साथ ही निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है।
राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी, अध्यक्ष श्री नवीन जैन ने बताया कि कार्यशाला में ”बेटी बचाओ अभियान” की ब्रांड एम्बेसडर विधायक श्रीमती दीया कुमारी, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा सम्बोधित करेंगे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply