• August 9, 2018

पीला या गुलाबी कार्ड रहित लोगों को भी अब “अपना मकान” *** ** सड़क की खस्ता हालत **

पीला या गुलाबी कार्ड रहित लोगों को भी अब “अपना मकान”  *** ** सड़क की खस्ता हालत **

पानीपत———– प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में लिए गए आवेदनों के दौरान जो आवेदनकर्ता अपना आवेदन देने से वंचित रह गए थे ऐसे परिवारों के लिए हरियाणा सरकार ने एक अनूठी योजना लागू की है।

इस योजना के तहत हरियाणा प्रदेश में अब एक भी परिवार ऐसा नही बचेगा जिसके पास अपना पक्का मकान न हो। इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए हरियाणा के प्रत्येक विकास खंड कार्यालय में एक बाक्स रखवा दिया गया है कोई भी व्यक्ति जिसके पास अपना खुद का मकान नही है वो अपने खंड के खंड विकास व पंचायत अधिकारी के नाम आवेदन लिखकर किसी भी कार्य दिवस में इस कार्यालय में आकर अपना प्रार्थना पत्र इस बाक्स में डाल सकता है। प्रार्थना पत्र में प्रार्थी के परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाईल नं0 अंकित होना चाहिए।

अतिरिक्त उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि आवेदन करने के साथ-साथ सम्बंधित व्यक्ति को सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पूर्व सरपंच से तस्दीक करवानी आवश्यक होगी। सीधे तौर पर दिया गया आवेदन स्वीकार नही होगा। उन्होंने बताया कि रोटी, कपड़ा और मकान यूं तो प्रत्येक व्यक्ति की अनिवार्य आवश्यकता होती है और हर आदमी चाहता है कि उसके पास भी एक आधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न अपना मकान भी हो लेकिन गरीबी व साधनों के अभाव के चलते कुछ व्यक्ति मुश्किल से ही रोटी, कपड़े का जुगाड ही मुश्किल से ही कर पाते है और अपना मकान उनके लिए एक सपना बन कर ही रह जाता है।

पानीपत जिला में कुल 6 विकास खंड है। इन सभी खंडों के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के कार्यालयों में ऐसे बाक्स रखवा दिए गए है। उन्होंने कहा कि पानीपत जिला के सभी गांवों में यूं तो सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों के मकान बनाए जा चुके है।

नये योजना की विशेषता यह है कि अब उन व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिल पायेगा जिनके पास पीला या गुलाबी कार्ड नही है।

एडीसी सुजान सिंह ने स्पष्ट किया कि इस योजना के सभी औपचारिकता पूरी करके 30 अगस्त तक सूची बनाकर इसकी सूचना जिला प्रशासन व चंण्डीगड सम्बंधित विभाग को हर हाल में भेजी जायेंगी। इसलिए सभी इच्छुक व्यक्ति जिन्हें अपना मकान इस योजना के तहत बनवाना है। वे अपने नजदीक के विकास खंड कार्यालय में आकर अपने आवेदन इस बाक्स में हर हाल में डाल दें ताकि समय रहते सम्बंधित अधिकारी सभी औपचारिकता पूरी करवा कर उस व्यक्ति को पक्का मकान बनाने के लिए सरकार से अनुदान दिलवा सकें।

****** उज्जवला योजना ******

जिला खाद्य एवं पूति नियंत्रक अनीता खर्ब ने बताया कि जिला में उज्जवला योजना को और आगे बढाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को विशेष तौर पर कैम्प लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 10 अगस्त को इसराना और समालखा अनाज मण्डी में गैस क्नैक्शन जारी करने हेतू कैम्प लगाए जाएंगे।

****** सड़क की खस्ता हालत ********** आसनकलां से नेफ्था क्रेकर प्लांट तक सड़क की खस्ता हालत से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने इसे दोबारा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बनवाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

परिवहन, आवास एवं जेल मंत्री कृष्णलाल पंवार ने बताया कि इस सड़क की बहुत ही खस्ता हालत थी। इस बारे में आसनकलां गांव की पंचायत का एक प्रस्ताव उनके पास आया था जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष उसे रखा और उनसे इसको बनवाने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। परिवहन मंत्री पंवार ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त किया है।

कृष्णलाल पंवार ने बताया कि यह सड़क करीब 3 करोड़ 50 लाख रूपये में तैयार की जाएगी। इस सड़क को बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं। आगामी दो माह में इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply