• November 17, 2015

पीबीएम बीकानेर में रेडियेशन टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम

पीबीएम बीकानेर में रेडियेशन टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम

जयपुर -प्रदेश के बीकानेर स्थित पीबीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर ट्रीटमेन्ट एवं रिसर्च इंस्ट्टियूट को मेडिकल ऑकोलॉजी व आंको सर्जरी यूनिट को प्रधानमंत्री सुपर स्पेशिलिटी परियोजना में शामिल करने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है। संस्थान में रेडियेशन टेक्नोलॉजी का पाठ्यक्रय प्रारम्भ किया जायेगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर ट्रीटमेन्ट एवं रिसर्च इंस्ट्टियूट बोर्ड की 13वीं वार्षिक बैठक में यह जानकारी दी गयी। बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री मुकेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण एवं श्री बीडी कल्ला सहित शाषकीय परिषद के सदस्यगण मौजूद थे।
श्री राठौड़ ने बताया कि बीकानेर में बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट भी स्थापित की जायेगी। उन्होंने बताया कि पीबीएम में राज्य सरकार के बजट से एचडीआर ब्रेकीथेरेपी मशीन आगामी डेढ माह में स्थापित कर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होंने संस्थान में प्रस्तावित कोबाल्ट 780 ई मशीन यथाशीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिये।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि संस्थान में रेडियेशन टेक्नोलॉजी का पाठ्यक्रम आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने संस्थान परिसर में मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिये। उन्होंने संस्थान में पेट सीटी मशीन की सुविधा भी उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि 3डी टीपीएस मशीनों को अपगे्रड भी किया जायेगा।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply