• September 27, 2018

पीपीपी– सीटी स्कैन व एमआरआई सेवा मार्किट रेट से सस्ती दर पर—स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज

पीपीपी–  सीटी स्कैन व एमआरआई सेवा मार्किट रेट से सस्ती दर पर—स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज

** मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत राज्य की 7 कैटेगिरी
** अगस्त 2018 तक कुल 1,66,687 मरीजों के स्कैन
** विभिन्न वर्गों के करीब 51189 मरीजों की जांच नि:शुल्क
************************************************

चंडीगढ़—– हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के अन्तर्गत शुरू की गई सीटी स्कैन व एमआरआई सेवाओं ने सफलतापूवर्क 3 वर्ष पूरे कर लिए है। राज्य के सरकारी अस्पातलों में मरीजों को यह सुविधा मार्किट रेट से सस्ती दर पर उपलब्ध करवाई जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत राज्य की 7 कैटेगिरी के लोगों को यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।

हरियाणा के बीपीएल मरीजों, अनुसूचित जाति, शहरी स्लैम क्षेत्रों में रहने वाले मरीज, हरियाणा सरकार से विकलांग भत्ता प्राप्त करने वाले मरीज, हरियाणा सरकार के कर्मचारी, पैंशनर्स व उनके आश्रितों, लावारिश सडक़ दुर्घटना में घायल मरीज तथा इनसे अलग वर्गों के गरीब व्यक्तियों को इस सुविधा का लाभ दिया जाता है।

श्री विज ने बताया कि हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में सबसे पहले यह सुविधा गुरूग्राम के नागरिक अस्पताल में अगस्त 2015 में शुरू की गई थी। शेष अस्पतालों में इसे आरम्भ किया गया, जिनमें अगस्त 2018 तक कुल 1,66,687 मरीजों के स्कैन किए गए। इनमें से विभिन्न वर्गों के करीब 51189 मरीजों की जांच नि:शुल्क की गई।

श्री विज ने कहा कि इस समय हरियाणा के कुल विभिन्न जिलों के 16 अस्पतालों एवं 4 मेडिकल कॉलेजों पर एमआरआई व सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इनमें भिवानी, फरीदाबाद, पंचकूला, गुरूग्राम, सोनीपत, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, पलवल, सिरसा, जीन्द, हिसार, पानीपत, रोहतक, अम्बाला कैंट तथा अम्बाला शहर के सरकारी अस्पताल शामिल हैं। इसके तहत सिर के सीटी स्कैन के लिए मरीजों से विभिन्न अस्पतालों में लगभग 700 रुपए से एमआरआई ब्रेन के लिए करीब 2100 रुपए के मध्य फीस ली जाती है, जोकि मार्किट की रेट से लगभग आधी है। इसके साथ ही उत्कृष्टï चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही है।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply