- July 21, 2017
पीपीपी मोड : – 10 आईटीआई गोद के लिए उपलब्ध –
चंडीगढ ——— सरकारी आईटीआई महेन्दरगढ़(जिला- महेन्दरगढ़),नारनौल (जिला- महेन्दरगढ़) आईटीआई (वे0)(जिला-महेन्दरगढ़),फ़िरोज़पुर झिरका (जिला मेवात),आईटीआई (वे0)तोशाम (जिला -भिवानी), आईटीआई(वे0) पानीपत (जिला पानीपत), आईटीआई (वे0) टोहाना (जिला फतेहाबाद), आईटीआई (वे0) सिरसा (जिला सिरसा), आईटीआई नाथूसरी चोपता (जिला -सिरसा),आईटीआई,चौटाला (जिला-सिरसा)
शर्त :
जिला केंद्र से 100 किलोमीटर की परिधि में पार्टनर होना चाहिए।
औद्योगिक पार्टनर उत्पादक या सर्विस सेक्टर का होना चाहिए।
कम से कम 10 करोड़ रूपये का टर्न ओवर होना चाहिए।
पार्टनर कम से कम 5 वर्षो से संचालित हो और 25 कर्मचारी होना चाहिए।
ऐसे लोगों की वरीयता है जो सीएसआर के तहत सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने में क्रियाशील हो।
संपर्क :
निदेशक
स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट
हरियाणा चंडीगढ़।