- December 29, 2015
पीडीपी सरकार के पूर्व अनुमानित बजट का बहिष्कार :- उद्योग और व्यापारी संघ
(जी०के०.काम) ————कश्मीर के व्यापारी और बिजनेस चैम्बर ने पीडीपी पर आरोप लगाया है की सरकार के साथ अनुमानित बजट के बैठक का बहिष्कार करें। धमकी दिया है की अगर सरकार जन विरोधी नीतियां वापस नहीं लेती तो इकाइयां बंद कर दी जायेगी।
कश्मीर चैम्बर ऑफ़ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री , फेडरेशन चैम्बर ऑफ़ इंडस्ट्री कश्मीर , कश्मीर ट्रेडर एंड मैन्युफैक्चरर फेडरेशन, कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर फेडरेशन(बक़ल) ,कश्मीर इकनोमिक एलियन्स , कश्मीर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, हाउस बोट ओनर्स ,ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन , फ्रूट ग्रोवेर्स, एसोसिएशन और अन्य समूह।
28 -29 दिसंबर श्रीनगर में वित्त मंत्री हसीब द्रबु पूर्व अनुमानित बजट कि घोषणा किया है उसे उपरोक्त सभी संघो ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बहिष्कार कर सरकार को चेतावनी दिया है।
कश्मीर के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की बिजनेस चैम्बर और एसोसिएशन ने वित्त मंत्री के पूर्व अनुमानित बजट को बहिष्कार किया है।
कश्मीर इकोनॉमी अलायन्स के चेयरमेन मुहम्मद यासीन खान ने कहा है की कश्मीर के बाढ़ पीडितो के पुनर्वास की वादा पर आने वाली सरकार लोगों को अपमानित किया है। बाढ़ पीडितो के लिए अपमान के अतिरिक्त कुछ भी नहीं किया है।
बिजनेश समुदायों के लिए कुछ भी करने में सरकार असफल रही है इसलिये उनके मीटिंग में उपस्थित होने की कोई आवश्यकता ही नहीं है। सरकार को चेतावनी दिया है की कश्मीर के लोगों के साथ धूर्तबाजी नहीं चल सकता है।